जयपुर. कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर आमेर में दिल्ली रोड पर कूकस स्थित होटल लीला पैलेस में कांग्रेस के चिंतन शिविर (Congress Contemplation camp In Jaipur) में शामिल होने पहुंचे थे. होटल में तीन दिवसीय कांग्रेस का चिंतन शिविर (Congress MLA contemplation camp) आयोजित किया जा रहा है.
कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है. भारतीय जनता पार्टी ओछी मानसिकता के तहत उन पर आरोप लगा रही है. जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर जो लिखने का कार्य किया, वह एक गलत परंपरा की शुरुआत है. राजस्थान में आज से पहले ऐसी परंपरा नहीं रही कि विरोधी के घर पर जाकर इस तरह से गलत लिखा जाए.
डोटासरा एक संजीदा व्यक्ति : विधायक इंद्राज गुर्जर ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि हम सभी लोग गोविंद सिंह डोटासरा के साथ खड़े हैं. गोविंद सिंह डोटासरा एक संजीदा व्यक्ति हैं. किसी भी प्रकार का डायरेक्ट आरोप गोविंद सिंह डोटासरा पर नहीं लगा है. वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि कोई सीधे तौर पर खड़ा होकर रीट में शामिल होने का आरोप लगाए तो मैं उसको सहन करने को तैयार हूं. जब कोई आरोप नहीं है तो जबरदस्ती उन्हें इस मामले में घसीटा जाना बिल्कुल गलत है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के साथ हैं.
चिंतन शिविर का कार्यक्रम एक अच्छी शुरुआत : कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर इंद्राज गुर्जर ने कहा कि एक बहुत अच्छी बात है कि सारे विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस प्रभारी एक जगह रहेंगे. पार्टी के बारे में चर्चा की जाएगी. आने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. किस तरह से आने वाले समय में कार्य किया जाए, इसको लेकर भी बातचीत की जाएगी. इस तरह का कार्यक्रम एक बहुत अच्छी शुरुआत है.