जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को सचिन पायलट के 45वें जन्मदिन से 1 दिन पहले हुए शक्ति प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समर्थक उन्हें बधाइयां देने पहुंचे. बधाइयां देने वालों में राजस्थान के 21 विधायक भी शामिल रहे. जिनमें गहलोत कैम्प के 7 और पायलट कैम्प के 14 विधायक शामिल रहे. लेकिन गहलोत कैंप के 7 में से 5 विधायक ऐसे रहे, जिनका आना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा.
इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम था बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का. मलिंगा का नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था, क्योंकि कांग्रेस विधायक मलिंगा ने साल 2020 में राजस्थान कांग्रेस में हुई राजनीतिक उठापटक के समय सचिन पायलट पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाते हुए उन्हें 35 करोड़ रुपये का ऑफर करने की बात कही थी. इतना ही नहीं, इन आरोपों से नाराज सचिन पायलट ने मलिंगा के खिलाफ मानहानि का भी वाद दायर किया था, लेकिन अब लगता है कि दोनों नेताओं के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने लगी है.
दोनों एक जाजम पर आ गए हैं. कहा जा रहा है, इस पैचअप के पीछे एससी आयोग के अध्यक्ष और विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा हैं. जिन्होंने मलिंगा को पायलट के साथ जुड़ने के लिए तैयार किया. मलिंगा के बाद बात की जाए दूसरे नाम की तो जयपुर के बगरू से विधायक गंगा देवी भी पायलट के जन्मदिन पर बधाइयां देती मंच पर पायलट के साथ दिखाई दी. ये एक तरह से न्यू एंट्री रही.
साथ ही कभी पायलट कैंप के प्रमुख सिपहसालार माने जाने वाले विधायक प्रशांत बैरवा और विधायक इंदिरा मीणा जो छुप-छुप कर सचिन पायलट से मुलाकात करते दिखाई देते थे. आज खुलकर निवास पर उन्हें समर्थन देते दिखाई दिए. यही हाल निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला और सुरेश टांक का रहा. वे खुलकर पायलट के शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए. बाकी बचे गहलोत कैंप के विधायक चौधरी वीरेंद्र सिंह पहले ही पायलट के साथ खड़े थे.
पायलट कैम्प के रमेश ओर विश्वेन्द्र रहे नदारद : सचिन पायलट कैंप में शामिल रहे 19 विधायकों में से पायलट समेत 15 विधायक आज मौजूद रहे, लेकिन सचिन पायलट कैंप के दो विधायक मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह जो राजनीतिक उठापटक के समय मंत्री पद से बर्खास्त भी गए किए गए थे. वह आज पायलट निवास पर हुए कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि, विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह सचिन पायलट को शुभकामनाएं देने उनके आवास पर पहुंचे. लेकिन अनिरुद्ध सिंह और विश्वेंद्र सिंह के रिश्तों के बीच की तल्खियां किसी से छिपी नहीं हैं. बाकी बचे पायलट कैंप के 2 विधायकों में से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया है और विधायक भंवरलाल शर्मा की तबीयत काफी नासाज है.
पढ़ें : Sachin Pilot Power Show: पायलट को बधाई देने अब तक 21 विधायक पहुंचे, 7 गहलोत समर्थक भी
ये पायलट कैंप के विधायक रहे मौजूद : मंत्री विजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, मुरारी मीणा, विधायक अमर सिंह जाटव, सुरेश मोदी, हरीश मीणा, राकेश पारीक, पीआर मीणा, रामनिवास गावड़िया, जीआर खटाना, मुकेश भाकर, इंद्राज गुर्जर, दीपेंद्र सिंह शेखावत और वेद प्रकाश सोलंकी पहुंचे.
ये गहलोत कैंप के विधायक रहे मौजूद : कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा, गंगा देवी, गिर्राज सिंह मलिंगा, प्रशांत बैरवा, वीरेंद्र सिंह चौधरी, निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला और सुरेश टांक पहुंचे.
दिव्यांग पहुंचा तो बैरिकेड पर पहुंचे पायलट : सचिन पायलट के 45वें जन्मदिन से 1 दिन पहले हुए कार्यक्रम में कई रंग देखने को मिले. जहां कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर और इंद्राज गुर्जर समर्थकों के कंधे पर बैठ कर पायलट निवास पर पहुंचे. वहीं, एक दिव्यांग समर्थक को जब उनके साथ आए लोगों ने कुर्सी समेत ऊपर उठा दिया तो पहले खुद आगे आए और बैरिकेडगेट के सामने खड़े होकर उनसे माला पहनी.