जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट में की गई ग्रामीण परिवहन बस सेवा को धरातल पर लाने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लगाता प्रयास कर रहे हैं. इसे लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि राजस्थान के 1235 रूटों पर जल्द ही ग्रामीण परिवहन बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सभी एमएलए से प्रस्ताव भी मांगे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश का परिवहन विभाग इस समय ग्रामीण परिवहन बस सेवा को दोबारा से शुरू करने के लिए काफी गंभीर नजर आ रहा है. इसे लेकर लगातार परिवहन विभाग की ओर से मीटिंग का दौर जारी है.
बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के अंतर्गत लगातार ग्रामीण परिवहन बस सेवा को दोबारा से शुरू करने की बात कही थी. इसके अंतर्गत उन्होंने सभी विधायक और मंत्रियों से उनके गांव से आने वाली बसें जो कनेक्ट नहीं है, उनको भी वापस से गांव से कनेक्ट करने की बात कही थी.
पढ़ें: ग्रामीण परिवहन बस सेवा को फिर से शुरू किया जाए: रानीवाड़ा विधायक
जिसे लेकर परिवहन आयुक्त ने सभी आरटीओ, डीटीओ और रोडवेज के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए उन को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. वहीं परिवहन मंत्री भी इसको लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवहन सेवा पर कुछ नए सुझाव आए हैं, और इस पर जल्द ही नई पॉलिसी भी जारी कर दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण ग्रामीण परिवहन सेवा को वापस शुरू करने में देरी हुई है. लेकिन परिवहन विभाग जल्द ही इस सेवा को दोबारा से शुरू कर देगा.
पढ़ें: बस सेवा से वंचित ग्राम पंचायतों को रोडवेज की बसों से जोड़ा जाएगा: परिवहन आयुक्त
मंत्री ने कहा कि 1235 रूट ऐसे है जहां पर कोई सर्विस नहीं है. ऐसे में ग्रामीण परिवहन बस सेवा के माध्यम से इन सभी रूटों को जोड़ दिया जाएगा और आमजन को इससे ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सकेगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा सभी एमएलए से प्रस्ताव भी मांगे गए हैं.
ऐसे में जल्दी ही परिवहन विभाग नई पॉलिसी जारी करके इन सभी रूटों पर ग्रामीण परिवहन बस सेवा को शुरू कर देगा. वहीं रोडवेज के कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकारी स्तर पर इस पर बात की जा रही है और जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन भी दे दिया जाएगा.