ETV Bharat / city

जयपुर: ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. वहीं जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया.

जयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news,  jaipur news
ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर कोरोना से बचाव के लिए लोगो को किया जागरुक
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. राजधानी जयपुर में सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया.

ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर कोरोना से बचाव के लिए लोगो को किया जागरुक

वहीं जन जागरूकता अभियान के तहत जयपुर के चंदवाजी, अचरोल, भानपुर कला और जमवारामगढ़ समेत अनेक गांव में जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर लोगों को जागरूक किया. जमवारामगढ़ डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने बैंड मार्च करते हुए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया.

इस दौरान पैदल मार्च और पुलिस वाहनों पर सवार महिला और पुरुष जवान भी हाथों में तख्तियां लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए. पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने समेत सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया. वहीं डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें.

पढ़ें: Weather News: प्रदेश में बढ़ा दिन का तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow alert

जमवारामगढ़ थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, कोरोना से बचाव के लिए आपकी सावधानी और सहयोग जरुरी है.

डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा ने आमजन के बीच मनाया अपना जन्मदिन..

जमवारामगढ़ डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा ने आमजन के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया. वहीं डीवाईएसपी अपने जन्मदिन पर भी घर नहीं जाकर आमजन की सुरक्षा के लिए ड्यूटी निभा रहे हैं. मीणा ने कहा कि आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पहले है. पुलिस हमेशा ही आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोरोना को खत्म किया जा सके. इस मौके पर पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. राजधानी जयपुर में सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया.

ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर कोरोना से बचाव के लिए लोगो को किया जागरुक

वहीं जन जागरूकता अभियान के तहत जयपुर के चंदवाजी, अचरोल, भानपुर कला और जमवारामगढ़ समेत अनेक गांव में जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर लोगों को जागरूक किया. जमवारामगढ़ डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने बैंड मार्च करते हुए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया.

इस दौरान पैदल मार्च और पुलिस वाहनों पर सवार महिला और पुरुष जवान भी हाथों में तख्तियां लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए. पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने समेत सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया. वहीं डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें.

पढ़ें: Weather News: प्रदेश में बढ़ा दिन का तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow alert

जमवारामगढ़ थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, कोरोना से बचाव के लिए आपकी सावधानी और सहयोग जरुरी है.

डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा ने आमजन के बीच मनाया अपना जन्मदिन..

जमवारामगढ़ डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा ने आमजन के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया. वहीं डीवाईएसपी अपने जन्मदिन पर भी घर नहीं जाकर आमजन की सुरक्षा के लिए ड्यूटी निभा रहे हैं. मीणा ने कहा कि आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पहले है. पुलिस हमेशा ही आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोरोना को खत्म किया जा सके. इस मौके पर पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.