ETV Bharat / city

राहत की खबरः कोरोना के मरीज कम हुए तो सामान्य मरीजों के लिए खोला गया RUHS अस्पताल

जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए RUHS को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है. हालांकि, बीते कुछ समय से राजधानी में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, तो मरीजों की संख्या भी लगातार घटने लगी है और मौजूदा समय में काफी कम संख्या में RUHS अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के मरीज भर्ती हैं.

राहत की खबर, Rajasthan News
राहत की खबर
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:17 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए RUHS को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है. हालांकि, बीते कुछ समय से राजधानी में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, तो मरीजों की संख्या भी लगातार घटने लगी है और मौजूदा समय में काफी कम संख्या में RUHS अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के मरीज भर्ती हैं. ऐसे में अब सामान्य मरीजों का इलाज भी RUHS अस्पताल में शुरू कर दिया गया है.

मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में कोविड-19 संक्रमण के मामले घट चुके हैं. फिलहाल, RUHS अस्पताल में 18 मरीज कोरोना संक्रमण से ग्रसित भर्ती है और राहत भरी खबर यह है कि अब सामान्य मरीजों के लिए भी ओपीडी को खोल दिया गया है.

डॉ. अजीत सिंह, RUHS अधीक्षक

हालही में बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में RUHS अस्पताल में सामान्य मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया गया है और मौजूदा समय में हर दिन 100 से अधिक मरीजों की ओपीडी देखने को मिल रही है. इससे पहले सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी अस्पताल में किया जा रहा था, लेकिन अब अस्पताल पूरी तरह से खाली हो चुका है जिसके बाद सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी को शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस पर पाक रेंजर्स ने भेंट की सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई

आईसीयू में 7 मरीज

अस्पताल में कोरोना संक्रमित कुल 18 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 7 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि अन्य 10 मरीजों को वार्ड में रखा गया है. इसके अलावा अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए एक अलग से ब्लॉक तैयार किया गया है, जहां सिर्फ कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य आईसीयू और वार्ड में सामान्य मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए RUHS को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है. हालांकि, बीते कुछ समय से राजधानी में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, तो मरीजों की संख्या भी लगातार घटने लगी है और मौजूदा समय में काफी कम संख्या में RUHS अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के मरीज भर्ती हैं. ऐसे में अब सामान्य मरीजों का इलाज भी RUHS अस्पताल में शुरू कर दिया गया है.

मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में कोविड-19 संक्रमण के मामले घट चुके हैं. फिलहाल, RUHS अस्पताल में 18 मरीज कोरोना संक्रमण से ग्रसित भर्ती है और राहत भरी खबर यह है कि अब सामान्य मरीजों के लिए भी ओपीडी को खोल दिया गया है.

डॉ. अजीत सिंह, RUHS अधीक्षक

हालही में बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में RUHS अस्पताल में सामान्य मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया गया है और मौजूदा समय में हर दिन 100 से अधिक मरीजों की ओपीडी देखने को मिल रही है. इससे पहले सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी अस्पताल में किया जा रहा था, लेकिन अब अस्पताल पूरी तरह से खाली हो चुका है जिसके बाद सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी को शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस पर पाक रेंजर्स ने भेंट की सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई

आईसीयू में 7 मरीज

अस्पताल में कोरोना संक्रमित कुल 18 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 7 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि अन्य 10 मरीजों को वार्ड में रखा गया है. इसके अलावा अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए एक अलग से ब्लॉक तैयार किया गया है, जहां सिर्फ कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य आईसीयू और वार्ड में सामान्य मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.