ETV Bharat / city

रोहिताश का अगला प्लान : निष्कासन के खिलाफ नहीं करेंगे पार्टी में अपील...अब निकालेंगे रथ यात्रा

रोहिताश शर्मा ने कहा कि मंगलवार को वे अलवर जाकर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में रथयात्रा निकालेंगे. जिसके जरिए वे कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे और पीड़ितों की मदद करेंगे.

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:41 PM IST

रोहिताश का अगला प्लान
रोहिताश का अगला प्लान

जयपुर. पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं. लेकिन शर्मा इसके खिलाफ बीजेपी संसदीय बोर्ड या केंद्रीय आलाकमान के समक्ष अपील नहीं करेंगे. बल्कि अब राजस्थान में रथ यात्रा निकालेंगे.

यह रथ यात्रा सियासी होगी, जिसके जरिए वे कोरोना पीड़ितों की मदद करने के साथ-साथ वसुंधरा राजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों का समर्थन भी मांगेंगे.

रोहिताश शर्मा बनाम गुलाब चंद कटारिया

रोहिताश शर्मा ने बताया कि पहले वे प्रदेश संगठन की ओर से की गई कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी संसदीय बोर्ड में अपील करने का मानस बना रहे थे. लेकिन अब वे अपील नहीं करेंगे. मंगलवार को वे अलवर जाकर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक करेंगे.

बैठक में रथयात्रा निकालने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. रथयात्रा के जरिए वे लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करेंगे और पीड़ितों की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि रथयात्रा के जरिए वे कार्यकर्ताओं को वसुंधरा राजे के समर्थन के लिए मोटिवेट करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं चैन से नहीं बैठूंगा, जिन लोगों ने पार्टी से बाहर किया है उन्हें नंगा करूंगा.

पढ़ें- CM घोषणा : रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स के लिए बड़ी राहत...15 लाख तक के कार्यादेश के लिए टेंडर प्रक्रिया की जरूरत नहीं

रोहिताश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधायक रामलाल शर्मा को लेकर भी कटाक्ष किया. शर्मा ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया बिन पेंदी के लोटे हैं. कहीं पर भी लुढ़क जाते हैं. हालांकि यह भी कहा कि कटारिया ईमानदार हैं, लेकिन कई बार वे किसी के पक्ष में कुछ भी बोल देते हैं.

उधर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के बयान पर कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने और सुनने का हक है. यदि शर्मा कुछ कहना चाहते हैं तो कहें, यदि मेरे पास भी आएंगे तो मैं उन्हें भगा नहीं दूंगा. लेकिन मैं सोचता हूं कि अनुशासन सबके लिए जरूरी है.

जयपुर. पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं. लेकिन शर्मा इसके खिलाफ बीजेपी संसदीय बोर्ड या केंद्रीय आलाकमान के समक्ष अपील नहीं करेंगे. बल्कि अब राजस्थान में रथ यात्रा निकालेंगे.

यह रथ यात्रा सियासी होगी, जिसके जरिए वे कोरोना पीड़ितों की मदद करने के साथ-साथ वसुंधरा राजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों का समर्थन भी मांगेंगे.

रोहिताश शर्मा बनाम गुलाब चंद कटारिया

रोहिताश शर्मा ने बताया कि पहले वे प्रदेश संगठन की ओर से की गई कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी संसदीय बोर्ड में अपील करने का मानस बना रहे थे. लेकिन अब वे अपील नहीं करेंगे. मंगलवार को वे अलवर जाकर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक करेंगे.

बैठक में रथयात्रा निकालने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. रथयात्रा के जरिए वे लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करेंगे और पीड़ितों की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि रथयात्रा के जरिए वे कार्यकर्ताओं को वसुंधरा राजे के समर्थन के लिए मोटिवेट करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं चैन से नहीं बैठूंगा, जिन लोगों ने पार्टी से बाहर किया है उन्हें नंगा करूंगा.

पढ़ें- CM घोषणा : रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स के लिए बड़ी राहत...15 लाख तक के कार्यादेश के लिए टेंडर प्रक्रिया की जरूरत नहीं

रोहिताश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधायक रामलाल शर्मा को लेकर भी कटाक्ष किया. शर्मा ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया बिन पेंदी के लोटे हैं. कहीं पर भी लुढ़क जाते हैं. हालांकि यह भी कहा कि कटारिया ईमानदार हैं, लेकिन कई बार वे किसी के पक्ष में कुछ भी बोल देते हैं.

उधर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के बयान पर कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने और सुनने का हक है. यदि शर्मा कुछ कहना चाहते हैं तो कहें, यदि मेरे पास भी आएंगे तो मैं उन्हें भगा नहीं दूंगा. लेकिन मैं सोचता हूं कि अनुशासन सबके लिए जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.