ETV Bharat / city

जयपुर यात्रा को धार्मिक बताने वाले वाड्रा आज गोल्फ खेलते दिखे, मीडिया ने सवाल पूछा तो भड़के - रॉबर्ट वाड्रा का राजस्थान दौरा

रॉबर्ट वाड्रा का 2 दिवसीय जयपुर दौरा भले ही खत्म हो गया है. लेकिन वाड्रा के इस दौरे ने अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं. वाड्रा ये भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनके दौरे को धार्मिक माना जाये, निजी या फिर राजनीतिक. क्योंकि एक दिन पहले मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने कहा था कि उनका ये दौरा राजनीतिक नहीं है बल्कि धार्मिक दौरा है. लेकिन अगले ही दिन मीडिया पर गोल्फ खेलते हुए कवर करने पर भड़क भी गए.

robert vadra jaipur visit,  robert vadra news
रॉबर्ट वाड्रा का जयपुर दौरा
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 12:30 AM IST

जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा का दो दिवसीय जयपुर दौरा भले ही खत्म हो गया है. लेकिन वाड्रा के इस दौरे ने अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं. एक दिन पहले दिल्ली से सीधे जयपुर आते ही वाड्रा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मत्था टेका और आज दूसरे दिन रामबाग गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते नजर आए. लेकिन इन दो दिनों में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता या कार्यकर्ता उनके आसपास भी फटकता हुआ नजर नहीं आया.

रॉबर्ट वाड्रा का जयपुर दौरा धार्मिक या राजनीतिक

दरअसल, शुक्रवार को जब रॉबर्ट वाड्रा गणेश मंदिर में दर्शन कर मीडिया से मुखातिब हुए तब उन्होंने कहा था कि उनका ये दौरा राजनीतिक नहीं है बल्कि धार्मिक दौरा है. लेकिन आज जब गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते समय जब मीडिया को देखा तो वो भड़क उठे. उन्होंने कहा कि मैं निजी दौरे पर जयपुर आया हूं और गोल्फ खेल रहा हूं. इसको कवर करने की आवश्यकता नहीं है. जो फुटेज रिकॉर्ड की है उसे डिलीट करो और इसे बढ़ाचढ़ा कर पेश मत करो.

पढ़ें: किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों को भी वहां से हटा दिया गया और मीडियाकर्मियों को भी गोल्फ क्लब से बाहर कर दिया. ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि सक्रिय राजनीति में आने का सपना पाले रॉबर्ट वाड्रा ये तय भी नहीं कर पा रहे हैं कि उनके दौरे को धार्मिक माना जाए, निजी माना जाए या फिर राजनीतिक. क्योंकि एक दिन पहले मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया मैनेजमेंट करते हुए उन्होंने सभी न्यूज चैनल्स और न्यूज पेपर को वन-टू-वन इंटरव्यू दिए. लेकिन अगले ही दिन उसी मीडिया पर भड़क भी गए.

जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा का दो दिवसीय जयपुर दौरा भले ही खत्म हो गया है. लेकिन वाड्रा के इस दौरे ने अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं. एक दिन पहले दिल्ली से सीधे जयपुर आते ही वाड्रा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मत्था टेका और आज दूसरे दिन रामबाग गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते नजर आए. लेकिन इन दो दिनों में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता या कार्यकर्ता उनके आसपास भी फटकता हुआ नजर नहीं आया.

रॉबर्ट वाड्रा का जयपुर दौरा धार्मिक या राजनीतिक

दरअसल, शुक्रवार को जब रॉबर्ट वाड्रा गणेश मंदिर में दर्शन कर मीडिया से मुखातिब हुए तब उन्होंने कहा था कि उनका ये दौरा राजनीतिक नहीं है बल्कि धार्मिक दौरा है. लेकिन आज जब गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते समय जब मीडिया को देखा तो वो भड़क उठे. उन्होंने कहा कि मैं निजी दौरे पर जयपुर आया हूं और गोल्फ खेल रहा हूं. इसको कवर करने की आवश्यकता नहीं है. जो फुटेज रिकॉर्ड की है उसे डिलीट करो और इसे बढ़ाचढ़ा कर पेश मत करो.

पढ़ें: किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों को भी वहां से हटा दिया गया और मीडियाकर्मियों को भी गोल्फ क्लब से बाहर कर दिया. ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि सक्रिय राजनीति में आने का सपना पाले रॉबर्ट वाड्रा ये तय भी नहीं कर पा रहे हैं कि उनके दौरे को धार्मिक माना जाए, निजी माना जाए या फिर राजनीतिक. क्योंकि एक दिन पहले मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया मैनेजमेंट करते हुए उन्होंने सभी न्यूज चैनल्स और न्यूज पेपर को वन-टू-वन इंटरव्यू दिए. लेकिन अगले ही दिन उसी मीडिया पर भड़क भी गए.

Last Updated : Feb 28, 2021, 12:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.