जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में नौकर की ओर से वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के सरगना से पुलिस की ओर से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और उन खुलासों के आधार पर पुलिस प्रकरण में जांच को आगे बढ़ा रही है.
वहीं गैंग में शामिल फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में भी पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बदमाशों की ओर से लूटी गई नकदी और जेवरात के बारे में भी गिरफ्त में आए गैंग के सरगना से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के सरगना हनुमान उर्फ बजरंग से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक ही स्थान पर लूटी गई राशि और जेवरात को आपस में बांटा. उसके बाद फिर गैंग में शामिल सभी 5 बदमाश अलग-अलग दिशाओं में निकल गए.
पढ़ें- हनुमानगढ़: वसूली गैंग ने निजी बस पर किया हमला, ड्राइवर चोटिल
गैंग के सरगना बजरंग ने लूटी गई राशि में से एक डीजे खरीदा जिसे वो बिहार में होने वाली शादियों में किराए पर देकर अपनी आजीविका का साधन बनाना चाहता था. इसके साथ ही बजरंग ने पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया है कि वो पूर्व में भी वृद्ध महिला के मकान से अनेक सामान चुरा चुका है. जिसके बारे में वृद्ध महिला को भनक नहीं लगी और ना ही वृद्ध महिला की ओर से किसी भी तरह की कोई शिकायत की गई.
वृद्ध महिला के घर से चुराए गए सामान को बरामद करने के लिए पुलिस बजरंग से लगातार पूछताछ में जुटी है. वही गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम बिहार के मधुबनी में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.