ETV Bharat / city

अस्थि विसर्जन के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू

author img

By

Published : May 24, 2020, 9:59 PM IST

राज्य सरकार ने अस्थि विसर्जन के लिए रोडवेज बसें चलाने का निर्णय लिया है. जिसके 24 मई यानी रविवार से पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं. सबंधित यात्री को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर "मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन" लिंक पर दिए गए निर्देशानुसार अपना पंजीकरण करवाना होगा.

अस्थि विसर्जन के लिए रोडवेज बसें, Roadways buses for bone immersion
'मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन' 24 मई से शुरू

जयपुर. लॉकडाउन के चलते प्रदेश भर में कई अस्थियां मोक्ष प्राप्ति का इंतजार कर रही हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने अस्थि विसर्जन के लिए रोडवेज बसें चलाने का निर्णय लिया है. राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल बस सेवा के लिए 24 मई यानी रविवार से पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं.

'मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन' 24 मई से शुरू

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा संचालित की जायेगी. इसके लिए राजस्थान रोडवेज द्वारा मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल बस सेवा के लिए आज पंजीयन शुरू कर दिए गए है.

सबंधित यात्री को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर "मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन" लिंक पर क्लिक कर दिशा निर्देशानुसार पंजीयन फॉर्म को भरकर अपने मोबाइल नम्बर को आधार/जनआधार के ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना है. ओटीपी सत्यापित होने के बाद पंजीयन क्रमांक प्राप्त हो जायेगा. जिसका प्रिंट आउट या मोबाइल स्क्रीन शॉट यात्रा के समय अपने साथ रखना है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में व्यापारियों का करोबार 'लॉक'...100 करोड़ से अधिक की लगी चपत

यह यात्रा केवल एक और अधिकतम दो व्यक्तियों को निःशुल्क उपलब्ध होगी. यात्री को पंजीयन के समय आधार/जन- आधार, मृत्यु प्रमाण पत्र या स्लिप साथ रखनी होगी. यात्रा के दौरान केंद्र या राज्य सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करना होगा. यात्रा के लिए राजस्थान रोडवेज के कंट्रोल रूम की ओर से यात्रा की दिनांक, समय और प्रस्थान स्थल की जानकारी दूरभाष के माध्यम से यात्री के मोबाइल पर उपलब्ध करवा दी जाएगी.

पढ़ेंः खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को मिल रहा फायदा, जून में 445 मीट्रिक टन दाल की जाएगी वितरित

राजस्थान रोडवेज मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के शुरुआत सोमवार से किये जाने की सम्भवना है. रोडवेज बसों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी. एक बस में केवल 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. बस में बैठने से पहले यात्रियों के हाथ सैनिटाइज करवाए जाएंगे. साथ ही बसों को भी सैनिटाइज करवाया जाएगा. सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. बस में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

जयपुर. लॉकडाउन के चलते प्रदेश भर में कई अस्थियां मोक्ष प्राप्ति का इंतजार कर रही हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने अस्थि विसर्जन के लिए रोडवेज बसें चलाने का निर्णय लिया है. राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल बस सेवा के लिए 24 मई यानी रविवार से पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं.

'मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन' 24 मई से शुरू

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा संचालित की जायेगी. इसके लिए राजस्थान रोडवेज द्वारा मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल बस सेवा के लिए आज पंजीयन शुरू कर दिए गए है.

सबंधित यात्री को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर "मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन" लिंक पर क्लिक कर दिशा निर्देशानुसार पंजीयन फॉर्म को भरकर अपने मोबाइल नम्बर को आधार/जनआधार के ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना है. ओटीपी सत्यापित होने के बाद पंजीयन क्रमांक प्राप्त हो जायेगा. जिसका प्रिंट आउट या मोबाइल स्क्रीन शॉट यात्रा के समय अपने साथ रखना है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में व्यापारियों का करोबार 'लॉक'...100 करोड़ से अधिक की लगी चपत

यह यात्रा केवल एक और अधिकतम दो व्यक्तियों को निःशुल्क उपलब्ध होगी. यात्री को पंजीयन के समय आधार/जन- आधार, मृत्यु प्रमाण पत्र या स्लिप साथ रखनी होगी. यात्रा के दौरान केंद्र या राज्य सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करना होगा. यात्रा के लिए राजस्थान रोडवेज के कंट्रोल रूम की ओर से यात्रा की दिनांक, समय और प्रस्थान स्थल की जानकारी दूरभाष के माध्यम से यात्री के मोबाइल पर उपलब्ध करवा दी जाएगी.

पढ़ेंः खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को मिल रहा फायदा, जून में 445 मीट्रिक टन दाल की जाएगी वितरित

राजस्थान रोडवेज मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के शुरुआत सोमवार से किये जाने की सम्भवना है. रोडवेज बसों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी. एक बस में केवल 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. बस में बैठने से पहले यात्रियों के हाथ सैनिटाइज करवाए जाएंगे. साथ ही बसों को भी सैनिटाइज करवाया जाएगा. सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. बस में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.