जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप बस स्टैंड, दुर्गापुरा बस स्टैंड, 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और चौमू पुलिया से राजस्थान में जिला मुख्यालयों तक बस सेवाएं शुरू की गई है. इसके साथ ही रोडवेज बसों में सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.
इस दौरान बसों में बैठाने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के बाद बसों में बैठाया जा रहा है. इसके साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य रखा गया है. वहीं, बसों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. 50 सीट वाली बसों में केवल 30 यात्रियों को ही बैठाया जा रहा है.
पढ़ें- JDA की कार्यसमिति बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
इसके साथ ही यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट सुविधा के साथ ऑफलाइन टिकट की सुविधा भी रखी गई है. वहीं, जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड पर आगरा और दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों का संचालन किया गया. इस बीच हरियाणा के लिए 2 बसें रवाना की गई. साथ ही भरतपुर, धौलपुर के लिए भी बसें रवाना की गई.
बता दें कि अगले सप्ताह में लगभग 200 मार्ग खोलकर बसें चलाना तय किया गया है. 10 जून के बाद उस समय की स्थिति के अनुरूप नए रूट जोड़े जा सकेंगे. वहीं, ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को 5 प्रतिशत की कैशबैक दी जाएगी. यात्री राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा सकते हैं. इसके साथ ही यात्री बस के परिचालक से वापसी का टिकट भी ले सकते हैं.
पढ़ें- प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
रोडवेज प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी बस में बैठने से पहले स्टॉपेज के बारे में परिचालक से आवश्यक रूप से जानकारी ले, सामान्य व्यवस्था बनाए जाने तक यात्रियों को नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नंबर से सलाह दी जाएगी. इस बीच जयपुर से गुरुग्राम जयपुर से हिसार और झुंझुनू से हिसार के लिए रोडवेज बस सेवा संचालित की गई.
इसके साथ ही अगले सप्ताह से मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी अन्तर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जयपुर से गुरुग्राम के लिए तीन सुपर लग्जरी बस सुबह 6 बजे, 9 बजे और 12 बजे केंद्रीय बस स्टैंड से इफको चौक के लिए रवाना हुई. इसके साथ ही दो एक्सप्रेस बसें सुबह 7 बजे और 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड जयपुर से इफको चौक गुरुग्राम के लिए रवाना की गई.