ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर आज से परिवहन विभाग का शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह

प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग सोमवार से 1 महीने के लिए सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत करेगा. इस दौरान परिवहन विभाग लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए विभिन्न तरह की जानकारी देगा. जिसके अंतर्गत न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने की जानकारी भी आमजन को दी जाएगी.

transport Department, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
जयपुर में आज से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:56 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से1 महीने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. वहीं, परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास रहे.

इस दौरान सड़क सुरक्षा के अंतर्गत मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और परिवहन नियमों की पालना के माध्यम से प्रदेश में सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के लिए ये राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.. परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम को लेकर यह सड़क सुरक्षा सप्ताह बना रहा है.

जयपुर में आज से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह

इस अभियान की शुरुआत परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सोमवार को जवाहर सर्किल से की. इस दौरान कर्यक्रम में परिवहन आयुक्त और शासन सचिव रवि जैन, ADG ट्रैफिक, DCP ट्रैफिक सहित आलाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये अभियान परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सभी के समन्वय से किया जाएगा. प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी इच्छा है कि राजस्थान एक ऐसा मॉडल बने जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सबसे आगे रहे.

प्रताप सिंह ने कहा कि तमिलनाडु मॉडल की तर्ज पर राजस्थान में भी उस मॉडल को लॉन्च किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सड़क हादसों में काफी हद तक कमी भी देखने को मिलेगी. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सड़क पर जब दुर्घटना होती है जान जाती है, तो आत्मा रोती है.

प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए खुद चालक जिम्मेदार होता है. क्योंकि वो वाहन लापरवाही से चलाता है ना ही हेलमेट लगाता है ना ही सीट बेल्ट लगाता है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

पढ़ें- जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्याधिक सामान रखने से हुआ हादसा

वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि यदि आप कोई व्यक्ति घायल व्यक्ति को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचाता है, तो उसको परिवहन विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा और उसको नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर उसके खिलाफ किसी भी तरह से पूछताछ भी नहीं होगी जिससे सड़क हादसों में कमी भी लाई जा सकेगी.

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भी जान बचाने वाले लोगों के लिए इनाम राशि की घोषणा भी की जाएगी. प्रताप सिंह ने कहा कि मैं खुद भी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर सहित जहां जा सकता हूं वहां जाकर इस अभियान की शुरुआत करूंगा, जिससे कि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से1 महीने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. वहीं, परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास रहे.

इस दौरान सड़क सुरक्षा के अंतर्गत मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और परिवहन नियमों की पालना के माध्यम से प्रदेश में सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के लिए ये राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.. परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम को लेकर यह सड़क सुरक्षा सप्ताह बना रहा है.

जयपुर में आज से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह

इस अभियान की शुरुआत परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सोमवार को जवाहर सर्किल से की. इस दौरान कर्यक्रम में परिवहन आयुक्त और शासन सचिव रवि जैन, ADG ट्रैफिक, DCP ट्रैफिक सहित आलाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये अभियान परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सभी के समन्वय से किया जाएगा. प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी इच्छा है कि राजस्थान एक ऐसा मॉडल बने जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सबसे आगे रहे.

प्रताप सिंह ने कहा कि तमिलनाडु मॉडल की तर्ज पर राजस्थान में भी उस मॉडल को लॉन्च किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सड़क हादसों में काफी हद तक कमी भी देखने को मिलेगी. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सड़क पर जब दुर्घटना होती है जान जाती है, तो आत्मा रोती है.

प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए खुद चालक जिम्मेदार होता है. क्योंकि वो वाहन लापरवाही से चलाता है ना ही हेलमेट लगाता है ना ही सीट बेल्ट लगाता है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

पढ़ें- जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्याधिक सामान रखने से हुआ हादसा

वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि यदि आप कोई व्यक्ति घायल व्यक्ति को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचाता है, तो उसको परिवहन विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा और उसको नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर उसके खिलाफ किसी भी तरह से पूछताछ भी नहीं होगी जिससे सड़क हादसों में कमी भी लाई जा सकेगी.

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भी जान बचाने वाले लोगों के लिए इनाम राशि की घोषणा भी की जाएगी. प्रताप सिंह ने कहा कि मैं खुद भी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर सहित जहां जा सकता हूं वहां जाकर इस अभियान की शुरुआत करूंगा, जिससे कि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.