जयपुर. राजधानी में विश्वकर्मा थाना इलाके स्थित रोड नंबर 1 पर बिना नंबर की कार पुलिस नाकाबंदी तोड़कर बेरिकेड्स में जा घुसी. कार की रफ्तार इतनी तेज की पुलिस के बैरिकेट्स कार में ही फिट हो गया. वहीं इस हादसे में कार चालक घायल हुआ है. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गई.
दरअसल रोड नंबर 1 पर विश्वकर्मा थाना पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाई गई थी. जहां तेज रफ्तार में आती हुई कार सीधे पुलिस बैरिकेट्स में जा घुसी. गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने दूर से ही अनियंत्रित कार को भाप लिया और जान बचाने के लिए पहले से ही साइड हो लिए नहीं तो संभवत कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में कार चालक को भी हल्की चोट आई है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने कार को जप्त कर लिया. आशंका है कि कार चालक शराब के नशे में था.
बता दें कि गाड़ी पर किसी प्रकार की कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी है. जिसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि कार चालक कोई अपराधी भी हो सकता है, क्योंकि चालक ने जैसे ही सड़क पर पुलिस की नाकेबंदी देखी तो कार की रफ्तार बढ़ा ली. जिससे वह असंतुलित हो गया और नाकेबंदी तोड़ बैरिकेट्स में समा गया. जिसके बाद एकाएक कार बंद हो गई. इसको लेकर भी पुलिस चालक के होश में आने के बाद उससे पूछताछ करेगी.