जयपुर. चूरू के राजगढ़ थाना एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या के मामले में सियासत गर्म है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. इसी मांग को लेकर बुधवार को आरएलपी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देगी. हालांकि यह प्रदेश जिला मुख्यालय पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए किया जाएगा.
ये पढ़ें: श्रीगंगानगर: SHO विष्णुदत्त विश्नोई को गांव वालों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह जानकारी दी. बेनीवाल ने जारी एक बयान में कहा कि, स्थानीय थाने के स्टाफ द्वारा सामूहिक तबादले की मांग को लेकर जारी पत्र और मामले की संपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा आत्महत्या कर लेने का ये प्रकरण अत्यंत गंभीर और मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला है. बेनीवाल के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम से पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है. ऐसे में इन सब बातों को देखते हुए बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई के परिजनों को न्याय दिलवाने की मुहिम में सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देगी.
ये पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामलाः भाजपा का विवाद करना एक ढर्रा बन गया है- हरीश चौधरी
मंगलवार को आरएलपी चलाएगी डिजिटल अभियान
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि, मंगलवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ट्विटर पर डिजिटल अभियान चलाएगी. पार्टी विष्णु दत्त एसएचओ की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेगी.