जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आरएलपी ने प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है. आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सुजानगढ़ राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा सीटों पर प्रभारी और सह प्रभारी घोषित कर दी है.
विधानसभा क्षेत्र - सुजानगढ़
प्रभारी
1- नारायण बेनीवाल (विधायक खींवसर )
2- इंदिरा देवी बावरी (विधायक मेड़ता )
सह प्रभारी
1- आर.के. मेहर (प्रदेश अध्यक्ष,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ )
2- उदाराम मेघवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष )
3- विजयपाल बेनीवाल (प्रदेश मंत्री )
4-डॉक्टर विवेक माचरा (प्रदेश प्रवक्ता )
5- महेंद्र डोरवाल (जिला अध्यक्ष सीकर )
6- दानाराम घिंटाला (जिला अध्यक्ष-बीकानेर )
विधानसभा क्षेत्र - राजसमन्द
प्रभारी
1- पुखराज गर्ग (प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक भोपालगढ़ )
सह प्रभारी
1-एडवोकेट जगदीश लांबा (प्रदेश उपाध्यक्ष )
2- भागीरथ नैण (प्रदेश उपाध्यक्ष )
3- राजूराम खोजा (प्रदेश उपाध्यक्ष )
4- माधुराम जाट (जिला अध्यक्ष पाली)
5- भेरुशंकर जाट (जिला अध्यक्ष उदयपुर )
विधानसभा क्षेत्र -सहाड़ा रायपुर
प्रभारी
1- स्पर्धा चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रकोष्ठ )
2- रणदीप सिंह चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष,युवा मोर्चा प्रकोष्ठ)
सह प्रभारी
1- रोहित गुर्जर (प्रदेश प्रवक्ता )
2- छुटन यादव (प्रदेश मंत्री )
3- शंकर नारोलिया (प्रदेश महामंत्री )
4-डॉक्टर श्रवण चौधरी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य )
5- धर्मेन्द्र रावत (जिला अध्यक्ष अजमेर )
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने बताया कि प्रभारी तथा सह प्रभारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में प्रवास करके स्थानीय लोगों के साथ रायशुमारी करेंगे. चुनाव तक संबंधित क्षेत्र में ही प्रवास करके आम जन के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की रीति नीति को साझा करके चुनाव की गतिविधियों को संपादित करेंगे.
यह कहा हनुमान बेनीवाल ने
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हम बेरोजगारों तथा युवाओं व किसानों के मुद्दों को लेकर तथा स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के एजेंडे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और जनता का रुझान चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों के साथ रहेगा.