जयपुर. पिछले दिनों केंद्रीय कृषि कानून और उसमें संविदा खेती को लेकर सियासी उबाल तेज होता जा रहा है. इस बीच आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में संविदा खेती से जुड़ा एक सवाल लगाया.
इसके जवाब में सरकार ने यह स्वीकार किया कि देश में कहीं पर भी संविदा खेती पर कोई डिग्री डिप्लोमा कोर्स नहीं चल रहा. हनुमान बेनीवाल ट्वीट के जरिए जानकारी साझा की और केंद्र सरकार से यह भी सवाल किया कि जब संविदा खेती पर कोई डिग्री-डिप्लोमा कोर्स देश में है ही नहीं तो फिर ऐसी खेती को भविष्य की खेती किस आधार पर माना जा रहा है.
पढ़ें-हेमाराम के बदले सुर: माकन को फीडबैक देने पहुंचे जयपुर, मंत्री बनाए जाने के सवाल पर बोले- मंजूर है
जब तक इस क्षेत्र में कार्य के विशेषज्ञ ही नहीं होंगे तब तक कैसे संविदा खेती को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लोकसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान प्रश्नकाल में समय कम होने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो पाई, लेकिन इसका जवाब सरकार ने बेनीवाल को दिया जिसके बाद इस के उत्तर को बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए साझा किया.