ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन में बिगड़ा घर का बजट, रसोई गैस से लेकर तेल के दाम पहुंच से बाहर

रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आमजन की जेब पर बोझ डाल दिया है. आमजन का कहना है कि पहले कोरोना के चलते व्यापार ठप था. अब महंगाई से बजट बिगड़ने लगा है.

LPG Cylinder price increase, Jaipur news
तेल और गैस के दाम बढ़ने से आमजन परेशान
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 6:23 PM IST

जयपुर. रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों (price hike in Petro-Diesel) से आम लोगों के घर का बजट बिगड़ना शुरू हो गया है. हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर बढ़ोतरी की गई थी. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला हर दिन जारी है.

आम लोगों का कहना है कि इसी तरह गैस सिलेंडर (LPG Cylinder price increase) और तेल के दाम बढ़ते रहे तो एक दिन घर चलाना नामुमकिन हो जाएगा. जब लोगों से बढ़ते गैस सिलेंडर की कीमत और तेल के दामों को लेकर बात की गई तो उनका कहना है कि पहले तो कोरोना के चलते व्यापार ठप हो गया. अब सरकार की ओर से जिस तरह से लगातार घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, उससे हालात बिगड़ने लगे हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की बात की जाए तो इस साल 7 बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है. जबकि एक बार इसमें कमी की गई है.

तेल और गैस के दाम बढ़ने से आमजन परेशान

रसोई गैस के दाम

तारीखकितना रुपए बढ़ापहले के दाम (रुपए)रेट बढ़ने के बाद दाम (रुपए)
4 फरवरी25 रुपए698723
15 फरवरी50 रुपए 723 773
25 फरवरी25 रुपए773 798
1 मार्च25 रुपए798823
1 अप्रैल10 रुपए घटाए823 813
1 जुलाई25.50 रुपए813 838.50
17 अगस्त25 रुपए 838.50 863.50
1 सितंबर25 रुपए 863.50888.50
6 अक्टूबर15 रुपए888.50903.50

इस साल की बात की जाए तो घरेलू गैस सिलेंडर पर 205 रुपए और 50 पैसे की बढ़ोतरी अभी तक 10 महीने में हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव: सीट को बरकरार रखना कांग्रेस के लिए चुनौती... कांग्रेस नेता हर चुनावी सभा में महंगाई को बना रहे मुद्दा

पेट्रोल-डीजल भी बढ़ा

हर दिन प्रदेश में तेल की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल के बाद अब डीजल ने भी शतक पूरा कर लिया है. इसके अलावा भारत में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बेचा जा रहा है. गंगानगर में इस समय पेट्रोल की कीमत 117 रुपए प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुकी है. जबकि डीजल 108 रुपए प्रति लीटर से अधिक बेचा जा रहा है.

आंकड़ों की बात करें

जनवरी में पेट्रोल की कीमत 91.09 रुपए प्रति लीटर थी. जो अब बढ़कर 112.64 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है. यानी बीते 10 महीने में 21 रुपए और 55 पैसे पेट्रोल पर बढ़ चुके हैं. वहीं जनवरी में डीजल की कीमत 83.06 रुपए प्रति लीटर थी. जो अब बढ़कर 103.82 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है. बीते 10 महीने में डीजल पर 20 रुपए 76 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है.

जयपुर. रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों (price hike in Petro-Diesel) से आम लोगों के घर का बजट बिगड़ना शुरू हो गया है. हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर बढ़ोतरी की गई थी. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला हर दिन जारी है.

आम लोगों का कहना है कि इसी तरह गैस सिलेंडर (LPG Cylinder price increase) और तेल के दाम बढ़ते रहे तो एक दिन घर चलाना नामुमकिन हो जाएगा. जब लोगों से बढ़ते गैस सिलेंडर की कीमत और तेल के दामों को लेकर बात की गई तो उनका कहना है कि पहले तो कोरोना के चलते व्यापार ठप हो गया. अब सरकार की ओर से जिस तरह से लगातार घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, उससे हालात बिगड़ने लगे हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की बात की जाए तो इस साल 7 बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है. जबकि एक बार इसमें कमी की गई है.

तेल और गैस के दाम बढ़ने से आमजन परेशान

रसोई गैस के दाम

तारीखकितना रुपए बढ़ापहले के दाम (रुपए)रेट बढ़ने के बाद दाम (रुपए)
4 फरवरी25 रुपए698723
15 फरवरी50 रुपए 723 773
25 फरवरी25 रुपए773 798
1 मार्च25 रुपए798823
1 अप्रैल10 रुपए घटाए823 813
1 जुलाई25.50 रुपए813 838.50
17 अगस्त25 रुपए 838.50 863.50
1 सितंबर25 रुपए 863.50888.50
6 अक्टूबर15 रुपए888.50903.50

इस साल की बात की जाए तो घरेलू गैस सिलेंडर पर 205 रुपए और 50 पैसे की बढ़ोतरी अभी तक 10 महीने में हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव: सीट को बरकरार रखना कांग्रेस के लिए चुनौती... कांग्रेस नेता हर चुनावी सभा में महंगाई को बना रहे मुद्दा

पेट्रोल-डीजल भी बढ़ा

हर दिन प्रदेश में तेल की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल के बाद अब डीजल ने भी शतक पूरा कर लिया है. इसके अलावा भारत में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बेचा जा रहा है. गंगानगर में इस समय पेट्रोल की कीमत 117 रुपए प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुकी है. जबकि डीजल 108 रुपए प्रति लीटर से अधिक बेचा जा रहा है.

आंकड़ों की बात करें

जनवरी में पेट्रोल की कीमत 91.09 रुपए प्रति लीटर थी. जो अब बढ़कर 112.64 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है. यानी बीते 10 महीने में 21 रुपए और 55 पैसे पेट्रोल पर बढ़ चुके हैं. वहीं जनवरी में डीजल की कीमत 83.06 रुपए प्रति लीटर थी. जो अब बढ़कर 103.82 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है. बीते 10 महीने में डीजल पर 20 रुपए 76 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.