जयपुर. राजधानी जयपुर में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सेज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर से 5 लाख की लूट के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में आरोपी योगेश कुमावत को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़ा हुआ है और लूट-डकैती की वारदातों में शामिल है.
पुलिस के मुताबिक 21 अक्टूबर को मुहाना के पास अजमेर से अंडा लेने जा रहे एक ट्रक ड्राइवर को आधा दर्जन बदमाशों ने बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाश पीड़ित ट्रक ड्राइवर को करीब 15 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट कर 5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ड्राइवर ने घटना के बाद सेज थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश कुमावत को बापर्दा दबोच लिया.
पढ़ें- केंद्र सरकार की नीति और नियत में खोट, UP में कानून-व्यवस्था बची ही नहीं : पायलट
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर बगरू, दूदू इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी हाईवे पर आने वाले ट्रक चालक के साथ भी लूट की वारदातों को अंजाम देता है. पहले भी आरोपी ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर 12 लाख रुपये की लूट की वारदात की थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. सेज थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.