ETV Bharat / city

प्रदेश के 30 IAS और 12 IPS अधिकारियों को सौंपी गई 5 राज्यों के चुनाव की जिम्मेदारी

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के 42 अधिकारियों को ऑब्जर्वर लगाया गया है. इसमें 30 आईएएस और 12 आईपीएस शामिल हैं. इन सभी ऑब्जर्वर को 3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी. यह सभी अधिकारी चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों और आचार संहिता के नियमों की रिपोर्ट तैयार कर सीधे भारत निर्वाचन आयोग को देंगे. राजस्थान के 30 IAS और 13 IPS अधिकारियों को सौंपी गई पांच राज्यों के चुनाव की जिम्मेदारी

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  राजस्थान के 42 अधिकारियों बने ऑब्जर्वर  राजस्थान के आईएएस  राजस्थान के आईपीएस  3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Observer  By-elections in Rajasthan  Training in Delhi on 3 March  IPS of Rajasthan  IAS of Rajasthan  Assembly elections in five states  42 officials of Rajasthan become observer
3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 4:14 AM IST

जयपुर. प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान भी अगले सप्ताह होने की संभावना है. प्रदेश की चार सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़, वल्लभनगर और राजसमंद विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  राजस्थान के 42 अधिकारियों बने ऑब्जर्वर  राजस्थान के आईएएस  राजस्थान के आईपीएस  3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Observer  By-elections in Rajasthan  Training in Delhi on 3 March  IPS of Rajasthan  IAS of Rajasthan  Assembly elections in five states  42 officials of Rajasthan become observer
आईपीएस की सूची

सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी, राजसमंद में किरण माहेश्वरी, वल्लभ नगर में गजेंद्र शक्तावत और सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के चलते इन चारों सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चार में से तीन सीटों पर सत्ताधारी पार्टी का कब्जा था. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग की वीसी के जरिए चार जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  राजस्थान के 42 अधिकारियों बने ऑब्जर्वर  राजस्थान के आईएएस  राजस्थान के आईपीएस  3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Observer  By-elections in Rajasthan  Training in Delhi on 3 March  IPS of Rajasthan  IAS of Rajasthan  Assembly elections in five states  42 officials of Rajasthan become observer
ऑब्जर्वर की सूची

यह भी पढ़ें: सरकार के बजट में 'बरकतुल्लाह खान स्टेडियम' की बल्ले-बल्ले, बेटे वैभव ने CM गहलोत का जताया आभार

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराये जाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सभी अफसर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश पर कार्य करेंगे. राजस्थान के 30 आईएएस और 13 आईपीएस पांच राज्यों में पर्यवेक्षक के तौर पर लगाए गए हैं. आयोग को फील्ड से रिपोर्ट भेजेंगे. आयोग इन अधिकारियों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को ही अंतिम मानता है. इसी के आधार पर आयोग निर्णय लेता है. इन अधिकारियों की नजर कानून व्यवस्था और मतदान के दौरान गड़बड़ी जैसी शिकायतों पर रहेगी.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  राजस्थान के 42 अधिकारियों बने ऑब्जर्वर  राजस्थान के आईएएस  राजस्थान के आईपीएस  3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Observer  By-elections in Rajasthan  Training in Delhi on 3 March  IPS of Rajasthan  IAS of Rajasthan  Assembly elections in five states  42 officials of Rajasthan become observer
आईएएस की सूची

यह भी पढ़ें: किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

कोरोना को देखते हुए 45 फीसदी मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं. वहीं निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजस्थान के 42 अधिकारियों को ऑब्ज़र्वर लगाया गया है. इसमें 30 आईएएस और 12 आईपीएस शामिल हैं. बता दें कि इन सभी ऑब्जर्वर को 3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी. यह सभी अधिकारी चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों और आचार संहिता के नियमों की रिपोर्ट तैयार कर सीधे भारत निर्वाचन आयोग को देंगे.

जयपुर. प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान भी अगले सप्ताह होने की संभावना है. प्रदेश की चार सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़, वल्लभनगर और राजसमंद विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  राजस्थान के 42 अधिकारियों बने ऑब्जर्वर  राजस्थान के आईएएस  राजस्थान के आईपीएस  3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Observer  By-elections in Rajasthan  Training in Delhi on 3 March  IPS of Rajasthan  IAS of Rajasthan  Assembly elections in five states  42 officials of Rajasthan become observer
आईपीएस की सूची

सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी, राजसमंद में किरण माहेश्वरी, वल्लभ नगर में गजेंद्र शक्तावत और सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के चलते इन चारों सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चार में से तीन सीटों पर सत्ताधारी पार्टी का कब्जा था. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग की वीसी के जरिए चार जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  राजस्थान के 42 अधिकारियों बने ऑब्जर्वर  राजस्थान के आईएएस  राजस्थान के आईपीएस  3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Observer  By-elections in Rajasthan  Training in Delhi on 3 March  IPS of Rajasthan  IAS of Rajasthan  Assembly elections in five states  42 officials of Rajasthan become observer
ऑब्जर्वर की सूची

यह भी पढ़ें: सरकार के बजट में 'बरकतुल्लाह खान स्टेडियम' की बल्ले-बल्ले, बेटे वैभव ने CM गहलोत का जताया आभार

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराये जाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सभी अफसर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश पर कार्य करेंगे. राजस्थान के 30 आईएएस और 13 आईपीएस पांच राज्यों में पर्यवेक्षक के तौर पर लगाए गए हैं. आयोग को फील्ड से रिपोर्ट भेजेंगे. आयोग इन अधिकारियों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को ही अंतिम मानता है. इसी के आधार पर आयोग निर्णय लेता है. इन अधिकारियों की नजर कानून व्यवस्था और मतदान के दौरान गड़बड़ी जैसी शिकायतों पर रहेगी.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  राजस्थान के 42 अधिकारियों बने ऑब्जर्वर  राजस्थान के आईएएस  राजस्थान के आईपीएस  3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Observer  By-elections in Rajasthan  Training in Delhi on 3 March  IPS of Rajasthan  IAS of Rajasthan  Assembly elections in five states  42 officials of Rajasthan become observer
आईएएस की सूची

यह भी पढ़ें: किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

कोरोना को देखते हुए 45 फीसदी मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं. वहीं निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजस्थान के 42 अधिकारियों को ऑब्ज़र्वर लगाया गया है. इसमें 30 आईएएस और 12 आईपीएस शामिल हैं. बता दें कि इन सभी ऑब्जर्वर को 3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी. यह सभी अधिकारी चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों और आचार संहिता के नियमों की रिपोर्ट तैयार कर सीधे भारत निर्वाचन आयोग को देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.