जयपुर. समाज की बेहतरी के लिए हमें चटनी-रोटी ही क्यों ना खानी पड़े लेकिन हम हारेंगे नहीं बल्कि आने वाली युवा पीढ़ी को पढ़ाकर उनका भविष्य तय करने के लिए उनके एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप देंगे. रविवार को शेख मसूदी समाज के राष्ट्रीय सामाजिक संगठन अल जमात शेख मसूदी संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में दीनी और तालीम पर पुरजोर तरीके से जोर दिया गया.
जयपुर के ईदगाह स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित हुए अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान सहित देश के कई प्रांतों से आए शेख मसूदी समाज के लोगों ने शिक्षा और देश सेवा की भावना को जागृत किया. अधिवेशन में जहां यूपी एमपी और दिल्ली के पदाधिकारी ने समाज में नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही, तो वहीं राजस्थान के पदाधिकारियों ने शिक्षा के विकास पर महत्व दिया.
शेख मसूदी समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हुसैन ने बताया कि अधिवेशन में बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम से जोड़ने पर एक मुहिम चलाने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाई लिखाई की दावत दी जाएगी. साथ ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की इस पंचायत में शराबबंदी के लिए होने जा रहा है मतदान
अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष कदीर अहमद और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नफीस अहमद सहित कई पदाधिकारियों ने शिरकत की. अधिवेशन में रहमान हरफनमौला ने कौमी तराना सुनाकर एकता की भावना जगाई. इससे पूर्व हमीद साबरी ने नात शरीफ पेश की. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई.