जयपुर. राजस्थान में पायलट कैंप के विधायक हेमाराम के इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच अपने समर्थक विधायक के पक्ष में सचिन पायलट ने भी साफ कहा है कि हेमाराम जैसे वरिष्ठ विधायक का इस्तीफा पार्टी के लिए चिंताजनक है. वहीं राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस प्रकरण पर पहली बार मीडिया में अपनी राय रखी है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, हेमाराम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वह मंत्री भी रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष भी. हेमाराम ने सालों तक कांग्रेस की सेवा की है और कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें बहुत कुछ दिया है. डोटासरा ने कहा कि इस्तीफे को लेकर हेमाराम के साथ उनकी दो बार बात हो चुकी है. हेमाराम के मामले में जो भी कमी, खामी या बात नहीं सुनने की कोई बात रही होगी, उसका समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें. इस्तीफे के बाद MLA हेमाराम चौधरी ने की पहली मांग, CM गहलोत को लिखा पत्र
'सम्मान के साथ कराएंगे काम'
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार कांग्रेस की है. यह सब पार्टी कार्यकर्ता के कारण हो पाया है. अगर किसी तरीके की कोई दिक्कत हेमाराम के विकास के मामले या अन्य जो भी बात होगी, हम सम्मान के साथ उनका काम करवाएंगे.
'कलेक्टर के फोन नहीं उठाने के बाद आई समस्या'
गोविंद डोटासरा ने कहा कि मैंने सुना था कि जिला कलेक्टर के हेमाराम का फोन नहीं उठाए जाने के बाद यह समस्या सामने आई थी. इसके बाद उन्होंने खुद कलेक्टर से बात की और फिर हेमाराम से भी बात कर ली है. कलेक्टर तूफान के चलते उनका फोन नहीं उठा सके थे.
यह भी पढ़ें. हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की क्या रही वजह, जानें विस्तार से
'कार्यकर्ता-नेता सभी का सम्मान होना चाहिए'
गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी है. चाहे कांग्रेस कार्यकर्ता हो या नेता, सबका सम्मान होना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ता का होने वाला वाजिब काम होना चाहिए. मुख्यमंत्री भी इस बात को लेकर गंभीर हैं.
'जल्द होगा समस्या का समाधान'
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता या नेता का होने वाला काम जरूर होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी को हेमाराम ने वर्षों तक बहुत कुछ दिया है और हेमाराम को भी पार्टी ने बड़े बड़े पदों से नवाज है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हेमाराम के इस्तीफे की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.