जयपुर. शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित आरयूएचएस अस्पताल में कार्यरत एक रेजिडेंट महिला चिकित्सक से सीनियर डॉक्टर की ओर से छेड़छाड़ करने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने प्रताप नगर थाने में जयपुरिया अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ और अभद्रता करने का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 27 मई की रात वह अपनी ड्यूटी खत्म कर आरयूएचएस अस्पताल से हॉस्टल जा रही थी, तभी रास्ते में उसे एक सीनियर डॉक्टर ने हॉस्टल तक कार में लिफ्ट देने की पेशकश की.
जिस पर रेजिडेंट महिला डॉक्टर सीनियर डॉक्टर की कार में बैठ गई और सीनियर डॉक्टर ने कुछ ही देर में उसे हॉस्टल के पास छोड़ दिया. इसके बाद रेजिडेंट महिला डॉक्टर ने कुछ ही देर बाद अपने पति के साथ प्रताप नगर थाने पहुंच सीनियर डॉक्टर पर कार में छेड़छाड़ करने और अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया.
फिलहाल पुलिस ने 354 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. रेजिडेंट महिला डॉक्टर की ओर से जिस सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ और अभद्रता के आरोप लगाए गए हैं, उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है, जो कि जयपुरिया अस्पताल में कार्यरत हैं. पुलिस की ओर से शनिवार को रेजिडेंट महिला डॉक्टर के बयान दर्ज किए जाएंगे और उसके बाद प्रकरण में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन में चोर बना रहे बिजली बॉक्स के ढक्कन को निशाना
राजधानी में लॉकडाउन के चलते चोरों द्वारा परकोटे में बिजली बॉक्स के ढक्कन चुराने की तकरीबन दो दर्जन वारदातों को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में निगम और विद्युत विभाग की तरफ से माणक चौक थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि त्रिपोलिया बाजार और हवा महल क्षेत्र से चोरों ने बिजली के बॉक्स में लगे दो दर्जन ढक्कन चोरी किए हैं. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
पुलिस इस करतूत के पीछे शराबियों का हाथ होने की आशंका जता रही है. शराबी बिजली बॉक्स के लोहे का ढक्कन चुरा कर उसे कबाड़ी को बेच देते हैं और जो रुपए प्राप्त होते हैं उससे शराब खरीदकर पीते हैं. फिलहाल ऐसे ही प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके लोगों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.