जयपुर. गणतंत्र दिवस के स्वागत में मंगलवार को जगमग रोशनी से राजधानी सराबोर हो उठी. 73वें गौरवशाली गणतंत्र दिवस को देखते हुए सरकारी इमारतों को रोशनी से सजाया गया है. राजस्थान विधानसभा से लेकर हर एक विभाग और पर्यटन स्थल रोशनी में नहाए हुए हैं. इस सजावट को देखने के लिए गुलाबीनगरी के लोग पहुंच रहे हैं.
दीपावली जैसा सजा जयपुर शहरः गणतंत्र की पूर्व संध्या पर राजस्थानी जयपुर में दीपावली सा नजारा देखने को मिला. राज्य की विधानसभा से लेकर स्टेच्यू सर्किल, जेडीए, हेरिटेज नगर निगम और सभी प्रमुख सरकारी भवन मंगलवार को गणतंत्र के उजियारे से रोशन हो उठे. गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. शहरवासी इस खूबसूरत रोशनी को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद करते और सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.
बुधवार को SMS स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र झंडारोहण और परेड का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इस मौके पर डॉग शो, घुड़सवारी शो, पुलिस और सेना बैंड का वादन भी होगा. राजभवन में राज्यपाल 8.16 करोड़ की लागत से संविधान पार्क के निर्माण और अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.
यह भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
बड़ी चौपड़ पर होगा परंपरा का निर्वहनः गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर की बड़ी चौपड़ पर एक बार फिर परंपरा का निर्वहन किया जाएगा. जहां सत्तारूढ़ पार्टी पूर्वमुखी मंच से जबकि विपक्ष दक्षिणमुखी मंच पर झंडारोहण करेगा. इसके अलावा सभी सरकारी संस्थानों में मुख्य अधिकारी की ओर से झंडारोहण किया जाएगा.