ETV Bharat / city

राजस्थान में एनर्जी कंजरवेशन : अक्षय ऊर्जा निगम करवायेगा शोध व अनुसंधान - jaipur news

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान से राज्य में एनर्जी कंजरवेशन के लिए शोध व अनुसंधान करवाएगा. यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं सीएमडी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने दी. अग्रवाल ने बताया कि एनर्जी कंजरवेशन आज और भविष्य की आवश्यकता है और इसके लिए निरंतर शोध व अनुसंधान जरुरी है.

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के संचालक मण्डल की बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं सीएमडी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अक्षय ऊर्जा निगम सामाजिक दायित्व को निभाते हुए कोरपोरेट सोशियल रेस्पांसबिलिटी के तहत कार्यों का भी विस्तार करेगा.

इसके तहत सीएसआर में उपलब्ध राशि से स्वास्थ्य, शिक्षा व स्पोर्टस जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में सहयोग करेगा. डॉ अग्रवाल ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है.

उन्होंने बताया कि जहां देश में इस साल 7500 मेगावाट उत्पादन क्षमता विकसित हुई है. वहीं राजस्थान में इस साल अब तक 2500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित की जा चुकी है. प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनंद कुमार ने अक्षय ऊर्जा निगम की सीएसआर गतिविधियों को विस्तारित करने का सुझाव दिया. जैसलमेर के जिला कलक्टर आशीष मोदी ने वर्चुअली हिस्सा लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

पढ़ें- गहलोत सरकार के 3 साल : मुख्यमंत्री ने कहा - जन घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादे धरातल पर हुए साकार..व्यापक होगा सुशासन का दायरा

एडीएम जोधपुर व बीकानेर ने भी वर्चुअली हिस्सा लिया. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की सीएस गजल सक्सेना ने विस्तार से लेखों की जानकारी दी. बैठक में अक्षय ऊर्जा निगम की नोख परियोजना की पीपीटी के माध्यम से विस्तार से प्रगति जानकारी दी गई. इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा निगम को नई दिल्ली में मिली शिल्ड और प्रशस्ति पत्र डॉ. अग्रवाल को भेंट किया गया.

जयपुर. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के संचालक मण्डल की बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं सीएमडी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अक्षय ऊर्जा निगम सामाजिक दायित्व को निभाते हुए कोरपोरेट सोशियल रेस्पांसबिलिटी के तहत कार्यों का भी विस्तार करेगा.

इसके तहत सीएसआर में उपलब्ध राशि से स्वास्थ्य, शिक्षा व स्पोर्टस जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में सहयोग करेगा. डॉ अग्रवाल ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है.

उन्होंने बताया कि जहां देश में इस साल 7500 मेगावाट उत्पादन क्षमता विकसित हुई है. वहीं राजस्थान में इस साल अब तक 2500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित की जा चुकी है. प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनंद कुमार ने अक्षय ऊर्जा निगम की सीएसआर गतिविधियों को विस्तारित करने का सुझाव दिया. जैसलमेर के जिला कलक्टर आशीष मोदी ने वर्चुअली हिस्सा लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

पढ़ें- गहलोत सरकार के 3 साल : मुख्यमंत्री ने कहा - जन घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादे धरातल पर हुए साकार..व्यापक होगा सुशासन का दायरा

एडीएम जोधपुर व बीकानेर ने भी वर्चुअली हिस्सा लिया. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की सीएस गजल सक्सेना ने विस्तार से लेखों की जानकारी दी. बैठक में अक्षय ऊर्जा निगम की नोख परियोजना की पीपीटी के माध्यम से विस्तार से प्रगति जानकारी दी गई. इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा निगम को नई दिल्ली में मिली शिल्ड और प्रशस्ति पत्र डॉ. अग्रवाल को भेंट किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.