ETV Bharat / city

रीट के विवादों से शिक्षा मंत्री ने झाड़ा पल्ला, कहा- इन बातों का कोई मतलब नहीं...इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगारों को किया आश्वस्त

रीट परीक्षा 2022 को लेकर पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि परीक्षा निष्पक्षता, पारदर्शिता और अच्छे इंतजामों के साथ कराई गई है. अब इन बातों का कोई अर्थ नहीं (BD Kalla on REET paper 2022) है. उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 10 हजार टीचर्स की भर्ती को लेकर बेरोजगारों को भी आश्वस्त किया है.

REET paper viral on social media, education minister BD Kalla has to say on this
REET 2022 के विवादों से शिक्षा मंत्री ने झाड़ा पल्ला, कहा- इन बातों का कोई मतलब नहीं, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगारों को किया आश्वस्त
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:47 PM IST

जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2022) के प्रश्न पत्र जारी होने के बाद अब अब अभ्यर्थियों को आंसर की का इंतजार है. हालांकि, अभ्यर्थी सेल्फ एसेसमेंट में जरूर जुट गए हैं. इस बीच परीक्षा को लेकर आए दिन आ रहे विवादों पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इन बातों का कोई मतलब नहीं (BD Kalla on REET paper 2022) है. वहीं, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा पर लगाए जा रहे शिक्षकों के मामले में सवाल उठने के बाद, शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी बेरोजगारों को आश्वस्त किया.

गांधीनगर स्थित पोद्दार स्कूल में पहली पारी की परीक्षा की दो ओएमआर शीट 2 घंटे बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को पहुंचाने का मामला हो, या फिर सोशल मीडिया पर एग्जाम के ठीक बाद एग्जामिनेशन पेपर वायरल होने का (REET paper viral on social media) मामला. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि रीट परीक्षा को लेकर ये सब भ्रांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. रीट का पेपर एग्जाम से पहले वायरल नहीं हुआ और पूर्व की परीक्षाओं में एग्जामिनेशन पेपर दे ही दिया जाता था. इस बार एग्जाम पेपर नहीं दिया गया, ऐसे में किसी विद्यार्थी ने दो पन्ने फाड़कर उन्हें वायरल कर दिया. लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकलता.

रीट पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री...

पढ़ें: Kalla on REET Exam 2022 : किरोड़ी के आरोपों पर बोले शिक्षा मंत्री कल्ला- रीट परीक्षा पारदर्शी रूप से हुई संपन्न...

हालांकि, पोद्दार स्कूल से दो ओएमआर शीट 2 घंटे बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तक पहुंचाने के सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट की परीक्षा निष्पक्षता, पारदर्शिता और अच्छे इंतजामों के साथ कराई गई है. ऐसे में अब ये बातें करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि ये पात्रता परीक्षा है. इसके रिजल्ट के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा और 46 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

पढ़ें: रीट परीक्षा में किरोड़ी मीणा ने लगाए धांधली के आरोप, ट्विटर पर जारी किए वायरल हो रहे प्रश्न पेपर के अंश

वहीं, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती किए जाने के सवाल पर कल्ला ने कहा (Kalla on teacher recruitment) कि इस पर पत्रावली चल रही है. जब तक 10 हजार शिक्षक नियुक्त नहीं होंगे, तब तक विद्या संबल योजना के अंतर्गत रिटायर टीचर और संविदा पर B.Ed किए हुए अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें लगाया जा रहा है. बेरोजगारों के आरोप पर मंत्री ने कहा कि भर्तियां होंगी, लेकिन उसमें कुछ समय लगता है. जब तक परमानेंट भर्तियां नहीं होती, तब तक के लिए ये व्यवस्था की गई है.

जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2022) के प्रश्न पत्र जारी होने के बाद अब अब अभ्यर्थियों को आंसर की का इंतजार है. हालांकि, अभ्यर्थी सेल्फ एसेसमेंट में जरूर जुट गए हैं. इस बीच परीक्षा को लेकर आए दिन आ रहे विवादों पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इन बातों का कोई मतलब नहीं (BD Kalla on REET paper 2022) है. वहीं, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा पर लगाए जा रहे शिक्षकों के मामले में सवाल उठने के बाद, शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी बेरोजगारों को आश्वस्त किया.

गांधीनगर स्थित पोद्दार स्कूल में पहली पारी की परीक्षा की दो ओएमआर शीट 2 घंटे बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को पहुंचाने का मामला हो, या फिर सोशल मीडिया पर एग्जाम के ठीक बाद एग्जामिनेशन पेपर वायरल होने का (REET paper viral on social media) मामला. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि रीट परीक्षा को लेकर ये सब भ्रांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. रीट का पेपर एग्जाम से पहले वायरल नहीं हुआ और पूर्व की परीक्षाओं में एग्जामिनेशन पेपर दे ही दिया जाता था. इस बार एग्जाम पेपर नहीं दिया गया, ऐसे में किसी विद्यार्थी ने दो पन्ने फाड़कर उन्हें वायरल कर दिया. लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकलता.

रीट पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री...

पढ़ें: Kalla on REET Exam 2022 : किरोड़ी के आरोपों पर बोले शिक्षा मंत्री कल्ला- रीट परीक्षा पारदर्शी रूप से हुई संपन्न...

हालांकि, पोद्दार स्कूल से दो ओएमआर शीट 2 घंटे बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तक पहुंचाने के सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट की परीक्षा निष्पक्षता, पारदर्शिता और अच्छे इंतजामों के साथ कराई गई है. ऐसे में अब ये बातें करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि ये पात्रता परीक्षा है. इसके रिजल्ट के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा और 46 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

पढ़ें: रीट परीक्षा में किरोड़ी मीणा ने लगाए धांधली के आरोप, ट्विटर पर जारी किए वायरल हो रहे प्रश्न पेपर के अंश

वहीं, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती किए जाने के सवाल पर कल्ला ने कहा (Kalla on teacher recruitment) कि इस पर पत्रावली चल रही है. जब तक 10 हजार शिक्षक नियुक्त नहीं होंगे, तब तक विद्या संबल योजना के अंतर्गत रिटायर टीचर और संविदा पर B.Ed किए हुए अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें लगाया जा रहा है. बेरोजगारों के आरोप पर मंत्री ने कहा कि भर्तियां होंगी, लेकिन उसमें कुछ समय लगता है. जब तक परमानेंट भर्तियां नहीं होती, तब तक के लिए ये व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.