जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के पेपर आउट मामले (REET Paper Leak Case 2021) की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर आज सोमवार को बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया. रिद्धि-सिद्धि चौराहे से रैली निकाल रहे बेरोजगारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, इनके साथी बेरोजगार शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए हैं.
दरअसल, रीट पेपर आउट की जांच (REET Paper Leak Case 2021) सीबीआई से करवाने और इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने आज रिद्धि-सिद्धि चौराहे से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकालने और विरोध प्रदर्शन का एलान किया था. रिद्धि-सिद्धि चौराहे से जैसे ही पैदल मार्च शुरू हुआ. वहां मौजूद पुलिस ने मार्च निकाल रहे बेरोजगारों में से आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया. अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में कुछ बेरोजगार शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए हैं.
उनका कहना है कि पुलिस के दम पर सरकार युवाओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है. जब एसओजी की जांच में साफ हो चुका है कि REET का पेपर आउट आउट हुआ है और शिक्षा संकुल से पर्चा बाहर गया है. इसलिए सरकार को सीबीआई से जांच करवानी चाहिए ताकि इस साजिश में शामिल बड़े नामों का खुलासा हो सके. उनका यह भी कहना है कि बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों के पास पेपर पहुंचा है. इसलिए लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए सरकार को यह परीक्षा दुबारा करवाने का फैसला लेना चाहिए.
RLP कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शन: सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर परीक्षा को रद्द करने और मामले (REET Paper Leak Case 2021) की जांच सीबीआई से कराने के लिए प्रदर्शन (RLP workers protest in jaipur) किया गया. जयपुर में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
आरएलपी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप चौधरी ने कहा कि फिलहाल सरकार को चेतावनी देने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है और जब तक यह परीक्षा निरस्त नहीं होती है तब तक आरएलपी की ओर से आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़ी मजबूत है और पार्टी को इस तरह से विरोध के लिए मजबूर न किया जाए. उन्होंने कहा कि यह लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य का सवाल है. गहलोत सरकार केवल अपने विधायकों का ध्यान रखने में ही व्यस्त है और इस पूरे मामले में अभी तक मौन हैं.
धौलपुर में छात्रों ने की परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग: प्रदेश में एक ओर जहां रीट परीक्षा (REET Paper Leak Case 2021) रद्द कराने को लेकर भाजपा और कुछ छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर धौलपुर जिले में कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग कर रहे हैं. शहर के गांधी पार्क में सोमवार दोपहर एकत्रित हुए छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए रीट की परीक्षा रद्द नहीं कराने की मांग की है. छात्रों ने कहा कि कुछ लोग परीक्षा को रद्द कराने के लिए छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं. जो लोग परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं उन्हें राजस्थान की एसओजी पर विश्वास रखना चाहिए.