ETV Bharat / city

REET level 2 Exam Cancelled : मुख्यमंत्री गहलोत के फैसले का स्वागत, लेकिन CBI जांच अब भी जरूरी...सुनिए बेरोजगारों ने क्या कहा - Rajasthan Hindi News

रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला (Gehlot Decision on REET Level 2) करते हुए रीट लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का बेरोजगारों ने स्वागत किया है. इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं ने इस मामले में सीबीआई जांच को भी जरूरी बताया है...

Unemployed Welcomed CM Gehlot Decision
प्रदर्शन करते बेरोजगार....
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 6:24 PM IST

जयपुर. रीट पेपर आउट को लेकर (REET Paper Leak Case) चौतरफा घिरी गहलोत सरकार ने आखिरकार REET लेवल-2 को निरस्त करने का बड़ा फैसला लिया है. सीएम गहलोत ने सोमवार को यह घोषणा की तो बेरोजगारों ने खुले मन से इस फैसले का स्वागत किया है. हालांकि, बेरोजगारों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई जांच की उनकी मांग यथावत है. सीबीआई जांच से ही REET पेपर आउट में शामिल बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम जनता के सामने आ सकते हैं और उन्हें कड़ी सजा मिल सकती है.

REET रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों का कहना है कि जिस तरह से धांधली की खबरें आ रही थीं, उससे साफ था कि बड़े स्तर पर पेपर आउट हुए हैं. राजस्थान के बेरोजगार लंबे समय से रीट परीक्षा रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच (Unemployed Welcomed CM Gehlot Decision) करवाने की मांग कर रहे थे. क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REET लेवल-2 को रद्द करने का जो फैसला लिया है, वह सराहनीय है.

गहलोत के फैसले पर युवाओं ने क्या कहा...

उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए बेरोजगारों की आवाज को सुना और समझा, लेकिन अभी भी राजस्थान के युवाओं को सीबीआई जांच का इंतजार है. इसकी सीबीआई जांच जरूरी है, ताकि जो नेता, मंत्री और बड़े अधिकारी पेपर आउट से जुड़े हैं, उनके नाम सामने आ सके और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने के सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है. वहीं, बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी REET-21 के लेवल-2 को निरस्त नहीं करने और पद बढ़ाने की मांग कर रहे थे. वे भी सीएम गहलोत के इस फैसले से खुश हैं. उनका कहना है कि लेवल-1 की भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चलेगी.

पढ़ें : Gehlot Government Big Decision: रीट लेवल-2 परीक्षा की निरस्त, कैबिनेट मीटिंग में सीएम का फैसला

पढ़ें : RPSC Meeting in Ajmer: RAS मेंस को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अफसर विशेष सतर्कता बरतें, आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने दिए निर्देश

दरअसल, 26 सितंबर 2021 को परीक्षा आयोजित होने के साथ ही इसका पेपर आउट होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. साल 2022 के आगाज के साथ ही एसओजी की जांच जिस तरह से आगे बढ़ी तो आंच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर तक पहुंची और बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को बर्खास्त और सचिव अरविंद सेंगवा को निलंबित किया गया. बेरोजगार युवाओं का एक बड़ा वर्ग REET रद्द कर सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. अब सरकार ने REET लेवल-2 रद्द करने की घोषणा की है.

जयपुर. रीट पेपर आउट को लेकर (REET Paper Leak Case) चौतरफा घिरी गहलोत सरकार ने आखिरकार REET लेवल-2 को निरस्त करने का बड़ा फैसला लिया है. सीएम गहलोत ने सोमवार को यह घोषणा की तो बेरोजगारों ने खुले मन से इस फैसले का स्वागत किया है. हालांकि, बेरोजगारों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई जांच की उनकी मांग यथावत है. सीबीआई जांच से ही REET पेपर आउट में शामिल बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम जनता के सामने आ सकते हैं और उन्हें कड़ी सजा मिल सकती है.

REET रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों का कहना है कि जिस तरह से धांधली की खबरें आ रही थीं, उससे साफ था कि बड़े स्तर पर पेपर आउट हुए हैं. राजस्थान के बेरोजगार लंबे समय से रीट परीक्षा रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच (Unemployed Welcomed CM Gehlot Decision) करवाने की मांग कर रहे थे. क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REET लेवल-2 को रद्द करने का जो फैसला लिया है, वह सराहनीय है.

गहलोत के फैसले पर युवाओं ने क्या कहा...

उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए बेरोजगारों की आवाज को सुना और समझा, लेकिन अभी भी राजस्थान के युवाओं को सीबीआई जांच का इंतजार है. इसकी सीबीआई जांच जरूरी है, ताकि जो नेता, मंत्री और बड़े अधिकारी पेपर आउट से जुड़े हैं, उनके नाम सामने आ सके और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने के सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है. वहीं, बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी REET-21 के लेवल-2 को निरस्त नहीं करने और पद बढ़ाने की मांग कर रहे थे. वे भी सीएम गहलोत के इस फैसले से खुश हैं. उनका कहना है कि लेवल-1 की भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चलेगी.

पढ़ें : Gehlot Government Big Decision: रीट लेवल-2 परीक्षा की निरस्त, कैबिनेट मीटिंग में सीएम का फैसला

पढ़ें : RPSC Meeting in Ajmer: RAS मेंस को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अफसर विशेष सतर्कता बरतें, आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने दिए निर्देश

दरअसल, 26 सितंबर 2021 को परीक्षा आयोजित होने के साथ ही इसका पेपर आउट होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. साल 2022 के आगाज के साथ ही एसओजी की जांच जिस तरह से आगे बढ़ी तो आंच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर तक पहुंची और बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को बर्खास्त और सचिव अरविंद सेंगवा को निलंबित किया गया. बेरोजगार युवाओं का एक बड़ा वर्ग REET रद्द कर सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. अब सरकार ने REET लेवल-2 रद्द करने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.