जयपुर. रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. रीट (REET) शिक्षक भर्ती परीक्षा फरवरी महीने में हो सकती है. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में परीक्षा को लेकर नियमों में छोटे मोटे संशोधन चल रहे हैं. उसके लिए प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा. यह प्रक्रिया इसी महीने में पूरी होने की संभावना है. नवंबर तक पूरी फाइल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेज देंगे और नवंबर में ही विज्ञप्ति निकलने की संभावना है.
पढ़ें- वंदे भारत मिशन के तहत 126 प्रवासी आए राजस्थान...96 विदेशियों को भेजा गया शारजाह
डोटासरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट परीक्षा आयोजित करने के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों से आवेदन लेने और पेपर आदि बनाने में 3 महीने का समय लगता है, इसलिए फरवरी महीने में किसी भी वक्त रीट की परीक्षा आयोजित हो सकती है.
बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा का लाखों बेरोजगार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिसंबर 2019 में 31 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने की घोषणा की थी. कोरोना के चलते रीट शिक्षक भर्ती में देरी हो रही है. पहले यह परीक्षा अगस्त सितंबर में होना प्रस्तावित थी. रीट शिक्षक भर्ती लंबे समय से छात्र के बीच एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था. रीट भर्ती आयोजित करने को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी दिया जा चुका है.