ETV Bharat / city

प्री-मानसून की दस्तक के बाद भी गर्मी छुड़ा रही डिस्कॉम के पसीने, बिजली खपत में नहीं आई ज्यादा कमी

प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक हो चुकी है. ऐसे में बरसात के बाद भी गर्मी और उमस ने आमजन के साथ ही डिस्कॉम के पसीने छुड़ा रखे है. प्री मानसून के राजस्थान में प्रवेश के बाद भी बिजली की खपत में ज्यादा कमी दर्ज नहीं हो पाई है.

प्री मानसून की दस्तक के बाद भी गर्मी छुड़ा रही डिस्कॉम के पसीने
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 8:25 PM IST

जयपुर. सूरज की तपिश से तपती धोरों की धरती को प्री मानसून के प्रवेश से कुछ राहत की उम्मीद थी. लेकिन यह उम्मीद फिलहाल पूरी नहीं हो पायी है. प्री मानसून के प्रवेश से राजस्थान में बरसात हुई. लेकिन सूरज की तपिश उमस भरी गर्मी में बदल गयी और बिजली की खपत कम होने की जगह कई जिलों में बढ़ गई और जहां बिजली खपत में कमी आई, वो भी तुलनात्मक रूप से काफी कम थी.

प्री मानसून की दस्तक के बाद भी गर्मी छुड़ा रही डिस्कॉम के पसीने

राजधानी जयपुर में बरसात से पहले और बाद के डिस्कॉम के आंकड़े बताते हैं कि बिजली खपत में कमी आई भी तो ना के बराबर. रविवार को जयपुर में 205 लाख यूनिट से अधिक बिजली की खपत हुई थी. जबकि ठीक एक सप्ताह पहले यानी 24 जून को बिजली खपत का आंकड़ा 198.66 लाख यूनिट था. इसी तरह 25 जून को 199.54 लाख यूनिट, 26 जून को 207.73 लाख यूनिट, 27 जून को 212.35 लाख यूनिट, 28 जून को 215.41 लाख यूनिट और 29 जून को 214.58 लाख यूनिट बिजली की खपत थी.

मतलब साफ है कि प्री मानसून की दस्तक राजस्थान की तपिश से बेहाल लोगों को राहत नहीं दे पाई है. जिससे डिस्कॉम की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया. हालांकि मानसून राजस्थान में इस बार 1 सप्ताह लेट है. मतलब इस सप्ताह के अंत तक पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है. जिससे आमजन के साथ ही डिस्कॉम को भी राहत मिलेगी.

जयपुर. सूरज की तपिश से तपती धोरों की धरती को प्री मानसून के प्रवेश से कुछ राहत की उम्मीद थी. लेकिन यह उम्मीद फिलहाल पूरी नहीं हो पायी है. प्री मानसून के प्रवेश से राजस्थान में बरसात हुई. लेकिन सूरज की तपिश उमस भरी गर्मी में बदल गयी और बिजली की खपत कम होने की जगह कई जिलों में बढ़ गई और जहां बिजली खपत में कमी आई, वो भी तुलनात्मक रूप से काफी कम थी.

प्री मानसून की दस्तक के बाद भी गर्मी छुड़ा रही डिस्कॉम के पसीने

राजधानी जयपुर में बरसात से पहले और बाद के डिस्कॉम के आंकड़े बताते हैं कि बिजली खपत में कमी आई भी तो ना के बराबर. रविवार को जयपुर में 205 लाख यूनिट से अधिक बिजली की खपत हुई थी. जबकि ठीक एक सप्ताह पहले यानी 24 जून को बिजली खपत का आंकड़ा 198.66 लाख यूनिट था. इसी तरह 25 जून को 199.54 लाख यूनिट, 26 जून को 207.73 लाख यूनिट, 27 जून को 212.35 लाख यूनिट, 28 जून को 215.41 लाख यूनिट और 29 जून को 214.58 लाख यूनिट बिजली की खपत थी.

मतलब साफ है कि प्री मानसून की दस्तक राजस्थान की तपिश से बेहाल लोगों को राहत नहीं दे पाई है. जिससे डिस्कॉम की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया. हालांकि मानसून राजस्थान में इस बार 1 सप्ताह लेट है. मतलब इस सप्ताह के अंत तक पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है. जिससे आमजन के साथ ही डिस्कॉम को भी राहत मिलेगी.

Intro:प्रदेश में मानसून की दस्तक बावजूद इसके गर्मी छूटा रही डिस्कॉम के पसीने

जयपुर (इंट्रो)
प्रदेश में प्री मानसून ने दस्तक की दस्तक हो चुकी है बावजूद गर्मी और उमस ने आमजन के साथ ही डिस्कॉम के भी पसीने छुड़ा रखे है। प्री मानसून के राजस्थान में प्रवेश के बाद भी बिजली की खपत में ज्यादा कमी दर्ज नहीं हो पाई है।


Body:(vo1)
सूरज की तपिश में तपती धोरों की धरती को प्री मानसून के प्रवेश से कुछ राहत की उम्मीद थी लेकिन इन उम्मीदों को फिलहाल पंख नहीं लग पाये है। कारण साफ है की प्री मानसून का राजस्थान में प्रवेश तो हुआ लेकिन सूरज की तपिश उमसभरी गर्मी में बदल गयी और बिजली की खपत कम होने की जगह कई जिलों में बढ़ गयी और जहाँ बिजली खपत में कमी आयी वो भी तुलनात्मक रूप से काफी कम थी। राजधानी जयपुर में ही एक दो बरसात के बाद से पहले और बाद के बिजली खपत के आंकड़े तो यही बताते है की खपत में कमी भी आई तो नहीं के बराबर। वर्तमान में रविवार को जयपुर में 205 लाख यूनिट से अधिक बिजली की खपत हुई थी जबकि ठीक एक सप्ताह पहले यानी 24 जून को जयपुर में बिजली खपत का ये आंकड़ा 198.66 लाख यूनिट था।
इसी तरह 25 जून को 199.54 लाख यूनिट,
26 जून को 207.73 यूनिट,
27 जून को 212.35 लाख यूनिट,
28 जून को 215.41 लाख यूनिट और
29 जून को बिजली की खपत 214.58 लाख यूनिट थी।

मतलब साफ है कि प्री मानसून की दस्तक राजस्थान की तपिश से बेहाल लोगों को राहत नहीं दे पाई है जिससे डिस्कॉम की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। हालांकि मानसून राजस्थान में इस बार 1 सप्ताह लेट है। मतलब इस सप्ताह के अंत तक पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है जिससे आमजन के साथ ही डिस्कॉम को भी राहत मिलने की उम्मीद है।

(Edited vo pkg_discome ke pasine)



Conclusion:(Edited vo pkg_discome ke pasine)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.