जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन पर एसीबी मुख्यालय में आला अधिकारियों द्वारा रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया गया. एसीबी में रिक्त पड़े हुए पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजस्थान एसीबी की टीम पहले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत और सशक्त हो गई है. एसीबी मुख्यालय में डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी और एडीजी एसीबी सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा रिक्त पड़े पदों पर आए हुए आवेदनों के अनुसार इंटरव्यू और अन्य दक्षताओं को मापने के बाद चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया.
डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन पर एसीबी मुख्यालय में रिक्त पड़े गजेटेड और नॉन गजेटेड पदों पर चयन प्रक्रिया को पूरा किया गया. चयन प्रक्रिया के तहत एसीबी में रिक्त पड़े कांस्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के पदों पर इंटरव्यू कर योग्य पुलिस कर्मियों का चयन किया गया है.
पढ़ें- दिव्यांग वर्ग से अधिक अंक होने के बावजूद नियुक्ति नहीं, कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
हालांकि रिक्त पड़े सभी पदों को पूर्ण नहीं किया जा सका है, लेकिन लगभग पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इसके साथ ही गजेटेड पदों पर डिप्टी एसपी और एडिशनल एसपी की चयन प्रक्रिया को भी पूरा किया गया है. आलोक त्रिपाठी ने कहा कि आगे भी चयन समिति की बैठक का आयोजन कर शेष रिक्त पड़े पदों पर चयन प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.