ETV Bharat / city

जयपुर सिटी सर्किल डिस्कॉम के 3 दिवसीय कैंप में बांटे गए रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शन - Jaipur City Circle Discom 3 Day Camp

जयपुर सिटी सर्किल डिस्कॉम के 3 दिवसीय कैंप में रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शन किए गए. 3 दिन के कैंप में 1428 कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 67 कनेक्शन पहले के थे.

domestic connection camp,  Jaipur City Circle Discom 3 Day Camp
जयपुर सिटी सर्किल डिस्कॉम
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:12 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर शहर डिस्कॉम सर्किल में घरेलू कनेक्शन के लिए लगाए गए विशेष कैंप में इस बार रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शन किए गए हैं. 3 दिन के कैंप में 1428 कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 67 कनेक्शन पूर्व के थे. डिस्कॉम इंजीनियर्स ने भी 7 से 9 सितंबर के बीच लगाए गए इस कैंप के दौरान 1414 उपभोक्ताओं को मौके पर जाकर डिमांड नोटिस जारी कर दिए हैं, जिनमें से 936 उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम के कार्यालय में राशि भी जमा करा दी है.

जयपुर सिटी सर्किल डिस्कॉम के 3 दिवसीय कैंप में हुए रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शन

जयपुर शहर सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार इस बार जयपुर डिस्कॉम ने सिटी सर्किल के सहायक अभियंता कार्यालय पर यह शिविर लगाए गए थे. उसके साथ ही यहां पर एक हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई थी ताकि नए कनेक्शन का आवेदन करने वाले किसी भी प्रकार के दलालों के पचड़े में ना पड़े. डिस्कॉम कार्यालय में आवेदन करने पर संबंधित प्रपत्र लगाए जाने की जानकारी उन्हें यहां से मिल जाए और उनके कनेक्शन जारी कर दिए जाए.

पढ़ें- 8वीं पास संदीप ने बनाई इको-फ्रेंडली बाइक...जो 10 रुपए में 60 किलोमीटर चलती है

बता दें कि इस बार जो उपभोक्ता आवेदन के साथ यहां पहुंचे, उनमें से शिविर के दौरान 936 डिमांड नोट की राशि जमा करा दी. ऐसे में उनके आवेदन पत्र पर नए कनेक्शन देने की प्रोसेस भी शुरू हो गई है. डिस्कॉम का लक्ष्य है कि शिविर के दौरान जितने लोगों ने आवेदन किया था उन्हें 7 दिन के भीतर उन सभी को कनेक्शन मिल जाए.

गौरतलब है कि जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता के निर्देश पर जयपुर शहर सिटी सर्किल समेत अन्य स्थानों पर यह विशेष कैंप लगाए गए थे ताकि घरेलू बिजली कनेक्शन लेने वालों को तुरंत राहत दी जाए.

जयपुर. राजधानी जयपुर शहर डिस्कॉम सर्किल में घरेलू कनेक्शन के लिए लगाए गए विशेष कैंप में इस बार रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शन किए गए हैं. 3 दिन के कैंप में 1428 कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 67 कनेक्शन पूर्व के थे. डिस्कॉम इंजीनियर्स ने भी 7 से 9 सितंबर के बीच लगाए गए इस कैंप के दौरान 1414 उपभोक्ताओं को मौके पर जाकर डिमांड नोटिस जारी कर दिए हैं, जिनमें से 936 उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम के कार्यालय में राशि भी जमा करा दी है.

जयपुर सिटी सर्किल डिस्कॉम के 3 दिवसीय कैंप में हुए रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शन

जयपुर शहर सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार इस बार जयपुर डिस्कॉम ने सिटी सर्किल के सहायक अभियंता कार्यालय पर यह शिविर लगाए गए थे. उसके साथ ही यहां पर एक हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई थी ताकि नए कनेक्शन का आवेदन करने वाले किसी भी प्रकार के दलालों के पचड़े में ना पड़े. डिस्कॉम कार्यालय में आवेदन करने पर संबंधित प्रपत्र लगाए जाने की जानकारी उन्हें यहां से मिल जाए और उनके कनेक्शन जारी कर दिए जाए.

पढ़ें- 8वीं पास संदीप ने बनाई इको-फ्रेंडली बाइक...जो 10 रुपए में 60 किलोमीटर चलती है

बता दें कि इस बार जो उपभोक्ता आवेदन के साथ यहां पहुंचे, उनमें से शिविर के दौरान 936 डिमांड नोट की राशि जमा करा दी. ऐसे में उनके आवेदन पत्र पर नए कनेक्शन देने की प्रोसेस भी शुरू हो गई है. डिस्कॉम का लक्ष्य है कि शिविर के दौरान जितने लोगों ने आवेदन किया था उन्हें 7 दिन के भीतर उन सभी को कनेक्शन मिल जाए.

गौरतलब है कि जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता के निर्देश पर जयपुर शहर सिटी सर्किल समेत अन्य स्थानों पर यह विशेष कैंप लगाए गए थे ताकि घरेलू बिजली कनेक्शन लेने वालों को तुरंत राहत दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.