जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत राजस्थान और आंध्रा के बीच खेले जा रहे रणजी मैच को देखने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे. जहां टी टाइम के समय वैभव गहलोत ने राजस्थान और आंध्रा के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
वैभव गहलोत ने जयपुर में आयोजित हो रहे राज्य खेलों को लेकर सरकार को बधाई दी. साथ ही कहा कि खेलों को लेकर जो आयोजन राज्य सरकार ने किया है, वह काफी शानदार है. इस दौरान प्रदेश में बनने वाले नए स्टेडियम को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि नए स्टेडियम को लेकर काम जारी है. जैसे ही स्टेडियम के लिए जगह चिन्हित होगी, उसका काम शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें- राजस्थान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर वैभव गहलोत चिंतित, कहा- बनेगी ग्रीवेंस कमेटी
साथ ही वैभव गहलोत ने कहा कि यह भी प्रयास किया जा रहा है कि आगामी दिनों में आईपीएल के अलावा अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन भी जयपुर में किया जाए. इसके लिए लगातार बीसीसीआई के अधिकारियों से चर्चा भी की जा रही है. दरअसल आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और आंध्रा के बीच रणजी मुकाबले को देखने पहुंचे थे.