ETV Bharat / city

रवि को 4 महीने पहले ICC ने U-19 विश्व कप क्रिकेट टीम में किया था शामिल, RCA पदाधिकारी अब दे रहे बधाई - ICC News

आईसीसी ने करीब 4 महीने पहले रवि बिश्नोई को अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट टीम में शामिल किया था. वहीं, अब 4 महीने बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रवि विश्नोई के इस अचीवमेंट को लेकर बधाई दी है.

Indian player Ravi Bishnoi,  Rajasthan Cricket Association
रवि बिश्नोई
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:42 PM IST

जयपुर. करीब 4 महीने पहले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था और इस मुकाबले में भारत की टीम उपविजेता रही थी. भारतीय टीम में राजस्थान से 2 खिलाड़ी भी चुने गए थे जिसमें जोधपुर के रवि बिश्नोई और भरतपुर के आकाश सिंह शामिल थे.

4 महीने बाद दे रहे बधाई

इसी बीच विश्वकप खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपनी अंडर-19 विश्व कप टीम तैयार की थी, जिसमें रवि बिश्नोई को भी शामिल किया गया था. उस दौरान रवि विश्नोई मीडिया में काफी चर्चित भी रहे थे, लेकिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रवि विश्नोई के इस अचीवमेंट को लेकर अब बधाई दी है.

पढ़ें- राजस्थान : टाइगर रिजर्व के बीच सुरंग से होकर निकलेगा 'भारतमाला' प्रोजेक्ट

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और सचिव महेंद्र शर्मा ने 8 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रवि विश्नोई के इस अचीवमेंट को लेकर उन्हें बधाई दी है. जबकि उनको 4 महीने पहले टीम में शामिल किया गया था. दरअसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में किसी भी तरह का कोई प्रोफेशनल सोशल मीडिया सेटअप नहीं है, जिसके कारण यह गलतियां होती रहती हैं.

बता दें कि करीब 3 दिन पहले रवि बिश्नोई ने अपनी यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद बिना जानकारी के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने इस पुरानी पोस्ट पर रवि को बधाई दे डाली और आरसीए व जिला क्रिकेट संघों से जुड़े पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष और सचिव के इस पोस्ट को लाइक किया है.

जयपुर. करीब 4 महीने पहले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था और इस मुकाबले में भारत की टीम उपविजेता रही थी. भारतीय टीम में राजस्थान से 2 खिलाड़ी भी चुने गए थे जिसमें जोधपुर के रवि बिश्नोई और भरतपुर के आकाश सिंह शामिल थे.

4 महीने बाद दे रहे बधाई

इसी बीच विश्वकप खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपनी अंडर-19 विश्व कप टीम तैयार की थी, जिसमें रवि बिश्नोई को भी शामिल किया गया था. उस दौरान रवि विश्नोई मीडिया में काफी चर्चित भी रहे थे, लेकिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रवि विश्नोई के इस अचीवमेंट को लेकर अब बधाई दी है.

पढ़ें- राजस्थान : टाइगर रिजर्व के बीच सुरंग से होकर निकलेगा 'भारतमाला' प्रोजेक्ट

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और सचिव महेंद्र शर्मा ने 8 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रवि विश्नोई के इस अचीवमेंट को लेकर उन्हें बधाई दी है. जबकि उनको 4 महीने पहले टीम में शामिल किया गया था. दरअसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में किसी भी तरह का कोई प्रोफेशनल सोशल मीडिया सेटअप नहीं है, जिसके कारण यह गलतियां होती रहती हैं.

बता दें कि करीब 3 दिन पहले रवि बिश्नोई ने अपनी यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद बिना जानकारी के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने इस पुरानी पोस्ट पर रवि को बधाई दे डाली और आरसीए व जिला क्रिकेट संघों से जुड़े पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष और सचिव के इस पोस्ट को लाइक किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.