जयपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों को बंधक बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में राजनेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आ रही है. भाजपा के राजेंद्र राठौड़ ने भी गहलोत सरकार के दो मंत्री अशोक चांदना और सुभाष गर्ग पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गहलोत सरकार के इन दोनों मंत्रियों ने बीटीपी के विधायकों को बंधक बना रखा है.
भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों को बंधक बनाना ठीक नहीं है, लेकिन गहलोत सरकार ने यह काम कर दिया है. बीटीपी के विधायकों को गहलोत सरकार ने बंधक बना लिया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अजमेर रोड स्थित एक होटल में बीटीपी के विधायकों को बंधक बनाया गया है. उन्हें वहां से निकलने भी नहीं दिया जा रहा.
पढ़ें- पायलट ही नहीं...पूरा कुनबा BJP के इशारे पर खेल रहा है : CM गहलोत
वहीं, होटल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. राठौड़ ने कहा कि इन दोनों मंत्रियों ने अपने बाहुबल के दम पर बीटीपी के दोनों विधायकों को रोक कर रखा है. साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता बचाने के लिए गहलोत सरकार अब ओछे तौर-तरीकों पर उतर आई है.
बता दें बीटीपी के विधायकों को तटस्थ रहने के लिए उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्हिप भी जारी किया है कि वह किसी के भी पक्ष में वोट नहीं करेंगे. इसे लेकर सरकार ने दोनों विधायकों को बंधक बनाया हुआ है. इसे लेकर विधायक राजकुमार रोत ने एक वीडियो भी वायरल कर दिया है. जिसमें वे कह रहे है कि पुलिस उन्हें कहीं आने जाने नहीं दे रही और कहीं आने जाने की कोशिश करते है पुलिस उनको रोकती है.