जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक विवाहिता की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म (Rape Case In Jaipur) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पिड़िता का कहना है कि आरोपी व्यक्ति ने जबरन उसके घर में घुस कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. जब पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को समाज में बदनाम करने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गया. बदनामी के डर से पीड़िता ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया.
वारदात के बाद से ही पीड़िता गुमसुम व डरी हुई रहने लगी. जब परिवार के सदस्यों ने उससे बात की तब उसने आपबीती बताई. इसके बाद परिवार के सदस्य पीड़िता को लेकर करधनी थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.