जयपुर. राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर को कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए नो मास्क नो एंट्री अभियान की शुरूआत की थी, जिससे सरकारी संस्थान भी जुड़ते हुए नजर आए. इस क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जेएलएन रोड पर मुख्यालय के ठीक सामने मास्क की दीवार बनाई गई है. यहां से आम जनता को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही यहां कोई भी व्यक्ति नए मास्क जमा भी करा सकेगा. मास्क की दीवार के जरिए जेडीए ये संदेश भी देने जा रहा है कि कोरोना वायरस और लोगों के बीच सिर्फ मात्र ही दीवार बनकर खड़ा है.
वहीं शुक्रवार को हवामहल आमेर जोन में मावठे के नजदीक रैली निकाली गई. साथ ही रंगोली बनाकर नो मास्क नो एंट्री का संदेश दिया गया. इस दौरान मास्क और पंपलेट वितरित किए गए. वहीं मुरलीपुरा और सांगानेर जोन में भी मास्क वितरित किए गए. इस जागरूकता अभियान के द्वारा निगम के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय वार्ड पार्षदों ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने को लेकर समझाइश भी की. जबकि सतर्कता शाखा ने मास्क लगाए बिना घूमने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 34 लोगों से 7,000 जुर्माना भी वसूला.
यह भी पढ़ें: कोरोना से लोगों का जीवन बचाने की जिम्मेदारी पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाएं : CM गहलोत
उधर, निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण की सतर्कता शाखा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांधीनगर रेलवे स्टेशन के बाहर, बजाज नगर,ओटीएस तिराहे, सरस पुलिया के नीचे से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सामान निगम के गोदाम में जमा करवाया.