ETV Bharat / city

बिहार में कांग्रेस गठबंधन को जिताएगी जनता, देगी 'जो किसान का नहीं वह किसी काम का नहीं' का संदेशः सुरजेवाला

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:23 PM IST

बिहार चुनाव को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पिछली बार बिहार में जनता ने कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत दिया था, लेकिन प्रजातंत्र का चीर हरण कर PM नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा कि इस बार जनता बिहार में कांग्रेस गठबंधन को ही जितााएगी.

Bihar assembly election latest news, Surjewala said about Bihar assembly election
रणदीप सिंह सुरजेवाला

जयपुर. बिहार के चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को चुनाव आयोग ने एलान कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस समेत अन्य दल भी इन चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार चुनाव में पिछली बार भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रजातंत्र का चीर हरण कर बिहार में जबरन अपनी सरकार बनाई थी.

बिहार में कांग्रेस गठबंधन को जिताएगी जनता

सुरजेवाला ने कहा कि इस बार भी जनता कांग्रेस के गठबंधन को ही जिताएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वह दल, विधायक, सांसद और व्यक्ति जो किसान और खेत मजदूर को धोखा देगा उसको जनता भी धोखा ही देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भले ही कोई भी हो, लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि जो किसान का नहीं वह किसी काम का नहीं.

पढ़ें- 28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

हिंसा किसी बात का जवाब नहींः सुरजेवाला

डूंगरपुर में भर्तियों को लेकर हो रही हिंसा पर भी कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हिंसा किसी बात का जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के देश में राजस्थान जैसे सुलझे हुए प्रदेश में वह सभी युवाओं से प्रार्थना करते हैं कि उत्तेजित होकर कानून को हाथ में ना ले.

सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार है, जिनसे हर बात को बैठकर हल निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी बात का हल नहीं निकलेगा. हिंसा से समाज का नुकसान होगा और कानून व्यवस्था टूटेगी, ऐसे में सभी युवाओं से प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री से अपनी बात रखें. मुख्यमंत्री के दरवाजे हमेशा सबके लिए खुले हैं.

जयपुर. बिहार के चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को चुनाव आयोग ने एलान कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस समेत अन्य दल भी इन चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार चुनाव में पिछली बार भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रजातंत्र का चीर हरण कर बिहार में जबरन अपनी सरकार बनाई थी.

बिहार में कांग्रेस गठबंधन को जिताएगी जनता

सुरजेवाला ने कहा कि इस बार भी जनता कांग्रेस के गठबंधन को ही जिताएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वह दल, विधायक, सांसद और व्यक्ति जो किसान और खेत मजदूर को धोखा देगा उसको जनता भी धोखा ही देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भले ही कोई भी हो, लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि जो किसान का नहीं वह किसी काम का नहीं.

पढ़ें- 28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

हिंसा किसी बात का जवाब नहींः सुरजेवाला

डूंगरपुर में भर्तियों को लेकर हो रही हिंसा पर भी कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हिंसा किसी बात का जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के देश में राजस्थान जैसे सुलझे हुए प्रदेश में वह सभी युवाओं से प्रार्थना करते हैं कि उत्तेजित होकर कानून को हाथ में ना ले.

सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार है, जिनसे हर बात को बैठकर हल निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी बात का हल नहीं निकलेगा. हिंसा से समाज का नुकसान होगा और कानून व्यवस्था टूटेगी, ऐसे में सभी युवाओं से प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री से अपनी बात रखें. मुख्यमंत्री के दरवाजे हमेशा सबके लिए खुले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.