जयपुर. नगर निगम चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी की ओर से कराई जा रही भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी के मामले में कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों का भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार किया है. रामलाल शर्मा ने कहा है की कांग्रेस सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है. इसलिए बीजेपी इन चुनावों में सचेत भी है और सावधान भी.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार इन चुनावों में प्रशासनिक ढांचे का जमकर दुरुपयोग करते नजर आई है. जिस तरह सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने जयपुर में नगर निगम में बीजेपी का वोट तोड़ने की कोशिश की और जिला प्रमुख को भी तोड़ने का काम किया, उसके बाद भाजपा का सावधान और सावचेत होना लाजमी भी है.
गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर बोले रामलाल: संवैधानिक प्रक्रिया और आपसी सहमति पर हो समाधान
वहीं प्रदेश में एमबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के पीछे बड़ा कारण विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई को बताया. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के भीतर चल रहे वर्चस्व की लड़ाई का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. शर्मा के अनुसार प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह आपसी सहमति और तालमेल बैठाकर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत इस समस्या का समाधान करें.