जयपुर. भाद्रपद शुक्ल दशमी को आज तेजा दशमी और बाबा रामदेव जयंती एक साथ है. इस मौके पर आज (शुक्रवार) पूरे दिन लोकदेवता तेजाजी और बाबा रामसापीर मंदिरों में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. हालांकि कोरोना के चलते भक्तों का उत्साह कम है, लेकिन फिर भी छोटे मंदिरों में जमा-जागरण हो रहे हैं. वहीं कोविड-19 की गाइडलाइंस को देखते हुए कम श्रदालु पैदल यात्रा कर मंदिर में धोक लगाने पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Special: गौरक्षा और वचन पालन के लिए तेजाजी ने दिया था बलिदान, तेजादशमी पर खरनाल में लगता है मेला
ऐसे में शहर के मुख्य रूप से मानसरोवर विटी रोड स्थित तेजाजी मंदिर में भरने वाला मेला भी इस बार नहीं भरेगा. वहीं नाहरी का नाका स्थित शहर का प्रनुख बाबा रामदेव मंदिर में जयंती अवसर पर बाबा का अभिषेक किया गया. वहीं मंगला आरती के बाद बाबा को सुनहरी पोशाक धारण करवाई गई है. इसके अलावा दिन में 5 बार बाबा की पोशाक बदली जाएगी. वहीं शाम को 7 बजे से 1008 दीपकों से महाआरती होगी.
यह भी पढ़ें- आस्था का अनूठा रंग : 64 वर्षीय बुजुर्ग सैकड़ों किलोमीटर घुटनों के बल पहुंचा रामदेवरा
हालांकि कोरोना गाइडलाइंस की पालना के चलते रात्रि 11.45 बजे होने वाली शयन आरती में भी भक्त बड़े मंदिरों से दर्शन नहीं कर सकेंगे. छोटे मंदिरों के द्वार पर भक्त मथा टेक बाबा से अपनी मंगलकामनाओं को लेकर आराधना कर रहे हैं. वहीं पत्रकार कॉलोनी के पास स्थित बाबा रामदेव और तेजाजी के मंदिर के अलावा टिबड़ी और सांगानेर के मंदिरों में भी भजन संध्या का आयोजन होगा.