जयपुर. कांग्रेस का आज 135 वां स्थापना दिवस है, पार्टी के स्थापना दिवस पर एक बार फिर देश भर में कांग्रेस ने एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर सड़कों पर उतरी और केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च निकाला, जो शहीद स्मारक से शुरू होकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा.
मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस जन शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचने के बाद फ्लैग मार्च एक सभा में तब्दील हो गया. जहां कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने झंडारोहण किया और कांग्रेसजनों को संविधान की शपथ दिलाई.
पढ़ें- कांग्रेस का इतिहास देश में सबसे पुराना...बड़े-बड़े महापुरुष इसी पार्टी से हुए हैं: CM गहलोत
इसके बाद तीनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. आज जो लोग देश की भलाई की बात करते हैं उनकी विचारधारा के लोगों ने देश की आजादी के समय अंग्रेजों की मुखबिरी तक की थी.
गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि फासिस्ट ताकतें देश को गलत दिशा में धकेल रही है, आज देश के हालात खराब हैं. लोग नए कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कई लोग इसमें अपनी जान भी गंवा चुके हैं. आखिरकार हमें आज के दिन संकल्प लेना है कि इस तरह का कानून किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर झंडारोहण किया. पायलट मार्च करके पीसीसी पहुंचे कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ भी दिलाई. इसके बाद अपने संबोधन में पायलट ने कहा कि आज शपथ लेने की जरूरत है, ऐसे लोगों के खिलाफ जो देश को बांटने की साजिश करते हैं.
पढ़ें- 8वीं बोर्ड में अब 16 साल की उम्र का बंधन नहीं, उम्र की बाध्यता हटाई गई
पायलट ने कहा कि हमें अहिंसात्मक तरीके से केंद्र को जवाब देना चाहिए. इस दौरान पायलट ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गरीबी बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की राजनीति कर रही है.
पायलट ने कहा कि आज बार-बार संविधान पढ़ने की आवश्यकता इसलिए पड़ रही है, क्योंकि देश की सरकार संविधान की मूल भावना के खिलाफ फैसले कर रही है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के आह्वान पर संविधान बचाओ-देश बचाओ के नारे को आप सब को आमजन तक पहुंचाना है और जो दबाव और टकराव की राजनीति करते हैं उन्हें गांधीवादी तरीके से जवाब देना होगा.