ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में 48 से 72 घंटे में तैयार होंगे 100 से अधिक बेड के कोविड केयर सेंटर: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

author img

By

Published : May 19, 2021, 10:36 PM IST

जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है कि जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में अगले 48 से 72 घंटे में 13 सीएचसी में 100 से अधिक बेड वाले कोविड केयर सेंटर बनाये जायेंगे.

rajyavardhan singh rathore,  covid care center
जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में 48 से 72 घंटे में तैयार होंगे 100 से अधिक बेड के कोविड केयर सेंटर: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में जल्द ही 100 से अधिक बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार होंगे. यह कोविड केयर सेंटर अगले 48 से 72 घंटे में तैयार होने का दावा भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया है.

पढे़ं: रेमडेसिविर की जगह पानी का इंजेक्शन लगाने का मामला, निजी अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू

राठौड़ ने कहा कि उनकी टीम लगातार देश के विभिन्न हिस्सों के साथ राजस्थान और जयपुर ग्रामीण के मरीजों के लिए हॉस्पिटल, बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन के इंतजाम में जुटी है. इसके लिए वे सरकारी अफसरों, स्वास्थ्य अधिकारियों, कार्यकर्ता और जनता के लगातार संपर्क कर रहे हैं. राठौड़ ने दावा किया कि उन्हें संतोष है कि उनकी हेल्प लाइन से बहुत लोगों की मदद संभव हो पाई है. वो रोजाना देर रात तक हेल्पलाइन से आई रिक्वेस्ट पर काम करते हैं.

जयपुर ग्रामीण में कोविड केयर सेंटर

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण के 13 सीएचसी में 100 से अधिक बेड की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इन कोविड केयर सेंटरों का निर्माण निजी संपत्ति से किया जायेगा. क्योंकि आपदा के समय हम कोविड रिस्पांस में लगे हैं. ऐसे में सरकारी तंत्र के साथ आमजन की पूरी मदद हो. इसलिए पूरे मनोयोग से काम भी कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में जल्द ही 100 से अधिक बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार होंगे. यह कोविड केयर सेंटर अगले 48 से 72 घंटे में तैयार होने का दावा भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया है.

पढे़ं: रेमडेसिविर की जगह पानी का इंजेक्शन लगाने का मामला, निजी अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू

राठौड़ ने कहा कि उनकी टीम लगातार देश के विभिन्न हिस्सों के साथ राजस्थान और जयपुर ग्रामीण के मरीजों के लिए हॉस्पिटल, बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन के इंतजाम में जुटी है. इसके लिए वे सरकारी अफसरों, स्वास्थ्य अधिकारियों, कार्यकर्ता और जनता के लगातार संपर्क कर रहे हैं. राठौड़ ने दावा किया कि उन्हें संतोष है कि उनकी हेल्प लाइन से बहुत लोगों की मदद संभव हो पाई है. वो रोजाना देर रात तक हेल्पलाइन से आई रिक्वेस्ट पर काम करते हैं.

जयपुर ग्रामीण में कोविड केयर सेंटर

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण के 13 सीएचसी में 100 से अधिक बेड की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इन कोविड केयर सेंटरों का निर्माण निजी संपत्ति से किया जायेगा. क्योंकि आपदा के समय हम कोविड रिस्पांस में लगे हैं. ऐसे में सरकारी तंत्र के साथ आमजन की पूरी मदद हो. इसलिए पूरे मनोयोग से काम भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.