जयपुर. राजस्थान में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में जल्द ही 100 से अधिक बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार होंगे. यह कोविड केयर सेंटर अगले 48 से 72 घंटे में तैयार होने का दावा भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया है.
पढे़ं: रेमडेसिविर की जगह पानी का इंजेक्शन लगाने का मामला, निजी अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू
राठौड़ ने कहा कि उनकी टीम लगातार देश के विभिन्न हिस्सों के साथ राजस्थान और जयपुर ग्रामीण के मरीजों के लिए हॉस्पिटल, बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन के इंतजाम में जुटी है. इसके लिए वे सरकारी अफसरों, स्वास्थ्य अधिकारियों, कार्यकर्ता और जनता के लगातार संपर्क कर रहे हैं. राठौड़ ने दावा किया कि उन्हें संतोष है कि उनकी हेल्प लाइन से बहुत लोगों की मदद संभव हो पाई है. वो रोजाना देर रात तक हेल्पलाइन से आई रिक्वेस्ट पर काम करते हैं.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण के 13 सीएचसी में 100 से अधिक बेड की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इन कोविड केयर सेंटरों का निर्माण निजी संपत्ति से किया जायेगा. क्योंकि आपदा के समय हम कोविड रिस्पांस में लगे हैं. ऐसे में सरकारी तंत्र के साथ आमजन की पूरी मदद हो. इसलिए पूरे मनोयोग से काम भी कर रहे हैं.