ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री के बयान पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की नसीहत, दूसरे प्रदेशों को टीपना बंद करे सरकार - ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के बयान पर सियासत तेज हो गई है. कल्ला ने कहा था कि यदि बीजेपी शासित प्रदेशों में बिजली-पानी के बिल माफ हो जाएंगे तो हम भी राजस्थान में बिल माफ कर देंगे. जिसके बाद जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार केवल दूसरे प्रदेशों को टीपने का ही काम करेगी या खुद भी जनहित में कोई निर्णय लेगी.

jaipur news,  rajasthan news,  bjp latest news,  rajyavardhan singh rathore
ऊर्जा मंत्री के बयान पर राजवर्धन सिंह राठौड़ की नसीहत
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 9:34 PM IST

जयपुर. बिजली-पानी के बिल माफी की मांग लगातार तेज हो रही है. लेकिन इसी बीच ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के एक बयान पर सियासत तेज हो गई है. कल्ला ने कहा था कि यदि बीजेपी शासित प्रदेशों में बिजली-पानी के बिल माफ हो जाएंगे तो हम भी राजस्थान में बिल माफ कर देंगे. जिसके बाद जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार केवल दूसरे प्रदेशों को टीपने का ही काम करेगी या खुद भी जनहित में कोई निर्णय लेगी.

बीडी कल्ला पर निशाना

जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हर प्रदेश में बिजली की दरें अलग-अलग होती हैं, लेकिन राजस्थान में पिछले दिनों जिस तरह बिजली की दरें बढ़ाई गई और उसके बाद कोरोना काल में अब उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली के बिल भेजे गए. राज्य सरकार के इन फैसलों से जनता परेशान है. अब यदि विपक्षी दल के रूप में भाजपा जनता की यह परेशानी सरकार के समक्ष उठा रही है तो सरकार को अपने विवेक अनुसार इस मामले में जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए. यदि सरकार राहत नहीं दे सकती तो जनता आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार को भी सबक सिखा देगी.

पढ़ें: पहले BJP शासित राज्यों में हो बिजली बिल माफ, उसके बाद राजस्थान में किया जाएगा लागू: बीडी कल्ला

गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली-पानी के बिल माफी की मांग को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने बयान दिया था कि यदि भाजपा शासित अन्य प्रदेशों में बिजली पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे तो राजस्थान में भी बिल माफ कर दिए जाएंगे.

जयपुर. बिजली-पानी के बिल माफी की मांग लगातार तेज हो रही है. लेकिन इसी बीच ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के एक बयान पर सियासत तेज हो गई है. कल्ला ने कहा था कि यदि बीजेपी शासित प्रदेशों में बिजली-पानी के बिल माफ हो जाएंगे तो हम भी राजस्थान में बिल माफ कर देंगे. जिसके बाद जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार केवल दूसरे प्रदेशों को टीपने का ही काम करेगी या खुद भी जनहित में कोई निर्णय लेगी.

बीडी कल्ला पर निशाना

जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हर प्रदेश में बिजली की दरें अलग-अलग होती हैं, लेकिन राजस्थान में पिछले दिनों जिस तरह बिजली की दरें बढ़ाई गई और उसके बाद कोरोना काल में अब उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली के बिल भेजे गए. राज्य सरकार के इन फैसलों से जनता परेशान है. अब यदि विपक्षी दल के रूप में भाजपा जनता की यह परेशानी सरकार के समक्ष उठा रही है तो सरकार को अपने विवेक अनुसार इस मामले में जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए. यदि सरकार राहत नहीं दे सकती तो जनता आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार को भी सबक सिखा देगी.

पढ़ें: पहले BJP शासित राज्यों में हो बिजली बिल माफ, उसके बाद राजस्थान में किया जाएगा लागू: बीडी कल्ला

गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली-पानी के बिल माफी की मांग को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने बयान दिया था कि यदि भाजपा शासित अन्य प्रदेशों में बिजली पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे तो राजस्थान में भी बिल माफ कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Jul 10, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.