ETV Bharat / city

किसानों पर हुई लाठीचार्ज और बलप्रयोग का कारण बताएं केंद्र सरकार: सांसद नीरज डांगी - Fourth day of Rajya Sabha session

सांसद नीरज डांगी ने बुधवार को राज्यसभा सत्र के चौथे दिन अतारांकित प्रश्न के जरिए गृहमंत्री से सवाल पूछा. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से किसानों पर हुई लाठीचार्ज और बलप्रयोग का कारण पूछा.

Fourth day of Rajya Sabha session,  Rajya Sabha MP Neeraj Dangi
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 5:16 AM IST

जयपुर. सांसद नीरज डांगी ने बुधवार को राज्यसभा सत्र के चौथे दिन अतारांकित प्रश्न के जरिए गृहमंत्री से सवाल पूछा. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से किसानों पर हुई लाठीचार्ज और बलप्रयोग का कारण पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या केंद्र सरकार ने इस बारे में कोई संज्ञान लिया है.

राज्यसभा सत्र के दौरान सांसद नीरज डांगी ने नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियों को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में ऐसे मामले बढ़े हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त भी बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर कर चुका है.

पढ़ें- बजट सत्र : राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित

वहीं, संसद के बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए देश के जवानों को लेकर कहा कि वे देश की रक्षा के लिए इतनी ठंड में रहते हैं. किसानों को लेकर भी उन्होंने सदन में अपनी बात कही. गुलाम नबी आजाद ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह और चाचा अजीत सिंह के पगड़ी संभाल जट्टा आंदोलन के बारे में कहा. आजाद ने किसानों की ताकत को देश की ताकत बताया.

आजाद ने 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ राजद्रोह के मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर वे देशद्रोही हैं, तो हम भी देशद्रोही हैं.

जयपुर. सांसद नीरज डांगी ने बुधवार को राज्यसभा सत्र के चौथे दिन अतारांकित प्रश्न के जरिए गृहमंत्री से सवाल पूछा. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से किसानों पर हुई लाठीचार्ज और बलप्रयोग का कारण पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या केंद्र सरकार ने इस बारे में कोई संज्ञान लिया है.

राज्यसभा सत्र के दौरान सांसद नीरज डांगी ने नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियों को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में ऐसे मामले बढ़े हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त भी बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर कर चुका है.

पढ़ें- बजट सत्र : राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित

वहीं, संसद के बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए देश के जवानों को लेकर कहा कि वे देश की रक्षा के लिए इतनी ठंड में रहते हैं. किसानों को लेकर भी उन्होंने सदन में अपनी बात कही. गुलाम नबी आजाद ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह और चाचा अजीत सिंह के पगड़ी संभाल जट्टा आंदोलन के बारे में कहा. आजाद ने किसानों की ताकत को देश की ताकत बताया.

आजाद ने 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ राजद्रोह के मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर वे देशद्रोही हैं, तो हम भी देशद्रोही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.