जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से नीरज डांगी ने राज्यसभा का नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करके बाहर निकले नीरज डांगी ने बताया कि जिस तरह से कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया है, इससे यह बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस हमेशा युवाओं को मौका देती है.
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर गलत किया. उन्होंने कहा कि वह युवा कांग्रेस में काम किया था और उसी का नतीजा है कि आज उन्हें पार्टी ने इस पद के लिए योग्य समझा है. डांगी ने कहा कि उनके पिता दलित समाज के बड़े नेता रहे हैं और दलित समाज की ओर से वह कांग्रेस पार्टी को कहना चाहेंगे कि इस निर्णय से दलित समाज खासतौर पर मेघवाल समाज कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ेगा.
वहीं उन्होंने भाजपा के दूसरे प्रत्याशी के खड़े होने के सवाल पर कहा कि भाजपा इस तरीके के हथकंडे अपनाती रहती है, लेकिन बहुमत कांग्रेस पार्टी के साथ है और इस सीट पर वही जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में BJP की प्रेशर पॉलिटिक्स, राजेंद्र गहलोत के साथ ओंकार सिंह लखावत ने भी दाखिल किया नामांकन
बता दें कि राजस्थान से कांग्रेस ने गुरुवार को दो उम्मीदवार का नाम घोषित किया था, जिसमें केसी वेणुगोपाल और नीरज डांग शामिल था. इसके तहत ही नीरज डांगी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करवाया है.