जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से केंद्र सरकार से मिल रही ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की मात्रा बढ़ाने की मांग को आगे बढ़ाते हुए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को पत्र लिखा है.
पत्र के जरिए राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी का मुद्दा उठाए जाने का भी जिक्र किया और केंद्र सरकार से मदद की मांग आगे भी बढ़ाई. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में लगभग 1 लाख 70 हजार एक्टिव केस है और तय मापदंड के अनुसार करीब 12 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. यानी राजस्थान में करीब 20,400 मरीज को आज ऑक्सीजन की आवश्यकता है.
एक्टिव केस की मात्रा के आधार पर शुक्रवार को प्रदेश को 466 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन फिलहाल राजस्थान को 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. मतलब 166 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की कमी है. राठौड़ ने पत्र के जरिए केंद्रीय मंत्री से राज्य सरकार की मांग के अनुसार वैश्विक महामारी कोविड-19 के मरीजों को बचाए जाने के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन व अन्य उपकरण जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया.