ETV Bharat / city

प्रदेश में CORONA हुआ बेकाबू, राजेन्द्र राठौड़ ने की मुख्यमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग - सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

राजस्थान में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से चिंतित भाजपा ने अब राज्य में कोरोना की स्थिति बेकाबू होने की बात कही है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि वे इस मामले में तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाकर आम सहमति से कोई निर्णय ले.

राजस्थान में कोरोनावायरस,  jaipur news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  CM ashok gehlot,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़,  राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव
सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 9:08 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से चिंतित भाजपा ने अब राज्य में कोरोना की स्थिति बेकाबू होने की बात कही है. साथ ही प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री से तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वह चिंताजनक है.

raw
मुख्यमंत्री बुलाएं सर्वदलीय बैठक - राजेन्द्र राठौड़

खासतौर पर जयपुर में जहां पूरी सरकार रहती है, बावजूद रामगंज और आसपास के कुछ इलाकों में कोरोना का संक्रमण इतना बढ़ गया कि जयपुर पॉजिटिव मरीजों की संख्या के लिजाज से देश के शुरुआती टॉप शहरों में शुमार होने लगा है.

पढ़ेंः जयपुर: महाकर्फ्यू तोड़कर भागे दो युवक, प्रशासन में मचा हड़कंप

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार को सभी राजनीतिक दलों से राय लेकर आगे बढ़ना चाहिए. जिससे राजस्थान के लोगों का जीवन सुरक्षित किया जा सके और समय रहते ही इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

रघु शर्मा पर लगाया गलत जानकारी देने का आरोप-

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रघु शर्मा कह रहे हैं कि 1 लाख क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संदेश में कह चुके है कि देश भर में 1 लाख ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बने हैं.

उनके अनुसार ऐसे गलत दावे करके जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, जो गलत है. साथ ही राठौड़ ने कहा प्रदेश सरकार को खुले मन से विपक्ष के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति बनाना चाहिए ताकि संकट की इस घड़ी में देश और प्रदेश को कोरोना संकट से मुक्त किया जा सके.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से चिंतित भाजपा ने अब राज्य में कोरोना की स्थिति बेकाबू होने की बात कही है. साथ ही प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री से तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वह चिंताजनक है.

raw
मुख्यमंत्री बुलाएं सर्वदलीय बैठक - राजेन्द्र राठौड़

खासतौर पर जयपुर में जहां पूरी सरकार रहती है, बावजूद रामगंज और आसपास के कुछ इलाकों में कोरोना का संक्रमण इतना बढ़ गया कि जयपुर पॉजिटिव मरीजों की संख्या के लिजाज से देश के शुरुआती टॉप शहरों में शुमार होने लगा है.

पढ़ेंः जयपुर: महाकर्फ्यू तोड़कर भागे दो युवक, प्रशासन में मचा हड़कंप

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार को सभी राजनीतिक दलों से राय लेकर आगे बढ़ना चाहिए. जिससे राजस्थान के लोगों का जीवन सुरक्षित किया जा सके और समय रहते ही इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

रघु शर्मा पर लगाया गलत जानकारी देने का आरोप-

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रघु शर्मा कह रहे हैं कि 1 लाख क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संदेश में कह चुके है कि देश भर में 1 लाख ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बने हैं.

उनके अनुसार ऐसे गलत दावे करके जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, जो गलत है. साथ ही राठौड़ ने कहा प्रदेश सरकार को खुले मन से विपक्ष के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति बनाना चाहिए ताकि संकट की इस घड़ी में देश और प्रदेश को कोरोना संकट से मुक्त किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.