ETV Bharat / city

इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दावे खोखले, कांग्रेस के अंतर्कलह में भाजपा का कोई रोल नहीं : राठौड़ - Rajasthan Hindi news

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत के (Rajendra Rathore Counterattack CM Gehlot) राजस्थान में निवेश को लेकर किए गए दावे और भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रदेश में लाखों-करोड़ों के निवेश के एमओयू के धरातल पर उतरने के दावे को अर्थहीन बताया. साथ ही उन्होंने पार्टी पर लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के बीच के अंतर्कलह में भाजपा का कोई भूमिका नहीं है.

Invest Rajasthan Summit
इन्वेस्ट राजस्थान समिट
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाली इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दावे और पिछली भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने न सिरे से खारिज किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार की अस्थिरता ने निवेश के वातावरण (CM Gehlot Claims on Investemnet MoUs) को ही समाप्त कर दिया है.

राठौड़ ने इस संबंध में सोमवार को ट्वीट कर (Rajendra Rathore Tweet on CM Gehlot) ये बात कही. राठौड़ ने कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी कांग्रेस सरकार का अब इस प्रकार का प्रयास करना मृगमरीचिका के सिवाय कुछ और साबित नहीं होगा. राठौड़ ने कहा कि लाखों-करोडों रुपये के MoU धरातल पर उतरने की संभावना भी नगण्य है. क्योंकि ढोल पीटने मात्र से प्रदेश का भला नहीं हो सकता.

पढ़ें. सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला, कहा- सरकार बदलती है तो योजनाएं भी बंद हो जाती हैं...मुझपर भी हुए मुकदमे

आलाकमान से क्षमा याचना कर राजस्थान को किया शर्मसार : राठौड़ ने मुख्यमंत्री के कांग्रेस आलाकमान से क्षमा याचना किए जाने (Rajendra Rathore Counterattack CM Gehlot) पर कटाक्ष करते हुए कहा इससे राजस्थान शर्मसार हुआ है. राठौड़ ने कहा मुख्यमंत्री ने क्षमा याचना भले ही की हो लेकिन सुनने में आ रहा है कि उन्हें क्षमा नहीं मिली. राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को गिराने या पार्टी में चल रही उठापटक में भाजपा का कोई रोल नहीं है. राठौड़ के अनुसार कांग्रेस के भीतर इतना अंतर्कलह है कि यह सरकार खुद ही लड़खड़ा कर चल रही है.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम के बयान पर दी प्रतिक्रिया

भाजपा सरकार पर लगाए थे कई आरोप : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर इन्वेस्ट राजस्थान समिट को (CM Gehlot Attack on BJP Government) लेकर पत्रकारों से मुखातिब हुए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार बदलने के साथ योजनाओं को बंद कर मुकदमे दर्ज करने को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि उनके खिलाफ भी इसी तरह से मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस तरह की कार्रवाई से अधिकारियों में डर बन जाता है.

जयपुर. प्रदेश में होने वाली इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दावे और पिछली भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने न सिरे से खारिज किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार की अस्थिरता ने निवेश के वातावरण (CM Gehlot Claims on Investemnet MoUs) को ही समाप्त कर दिया है.

राठौड़ ने इस संबंध में सोमवार को ट्वीट कर (Rajendra Rathore Tweet on CM Gehlot) ये बात कही. राठौड़ ने कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी कांग्रेस सरकार का अब इस प्रकार का प्रयास करना मृगमरीचिका के सिवाय कुछ और साबित नहीं होगा. राठौड़ ने कहा कि लाखों-करोडों रुपये के MoU धरातल पर उतरने की संभावना भी नगण्य है. क्योंकि ढोल पीटने मात्र से प्रदेश का भला नहीं हो सकता.

पढ़ें. सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला, कहा- सरकार बदलती है तो योजनाएं भी बंद हो जाती हैं...मुझपर भी हुए मुकदमे

आलाकमान से क्षमा याचना कर राजस्थान को किया शर्मसार : राठौड़ ने मुख्यमंत्री के कांग्रेस आलाकमान से क्षमा याचना किए जाने (Rajendra Rathore Counterattack CM Gehlot) पर कटाक्ष करते हुए कहा इससे राजस्थान शर्मसार हुआ है. राठौड़ ने कहा मुख्यमंत्री ने क्षमा याचना भले ही की हो लेकिन सुनने में आ रहा है कि उन्हें क्षमा नहीं मिली. राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को गिराने या पार्टी में चल रही उठापटक में भाजपा का कोई रोल नहीं है. राठौड़ के अनुसार कांग्रेस के भीतर इतना अंतर्कलह है कि यह सरकार खुद ही लड़खड़ा कर चल रही है.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम के बयान पर दी प्रतिक्रिया

भाजपा सरकार पर लगाए थे कई आरोप : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर इन्वेस्ट राजस्थान समिट को (CM Gehlot Attack on BJP Government) लेकर पत्रकारों से मुखातिब हुए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार बदलने के साथ योजनाओं को बंद कर मुकदमे दर्ज करने को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि उनके खिलाफ भी इसी तरह से मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस तरह की कार्रवाई से अधिकारियों में डर बन जाता है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.