ETV Bharat / city

उप नेता प्रतिपक्ष का सीएम गहलोत पर हमला, कहा-जो कल आलाकमान को आंख दिखा रहे थे, आज निष्ठा का ढोंग रच रहे - Rajasthan Hindi news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गांधी परिवार के प्रति रिश्तों को लेकर दिए बयान पर बीजेपी (CM Gehlot on relations with Gandhi Family) ने तंज कसा है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जो कल तक आलाकमान को आंख दिखा रहे थे, आज वह उनके प्रति निष्ठा का ढोंग रच रहे हैं.

Rajendra Rathod tweet
उप नेता प्रतिपक्ष का सीएम गहलोत पर हमला
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:20 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गांधी परिवार के साथ रिश्तों को गहरा बताने पर सियासत तेज हो गई है. गहलोत के इस (CM Gehlot on relations with Gandhi Family) बयान पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि जो कल तक समानांतर विधायक दल की बैठक बुलाकर आलाकमान को आंख दिखा रहे थे, आज वह गांधी परिवार के प्रति निष्ठा का ढोंग रच रहे हैं.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार के मुखिया कल तक गांधी परिवार के भेजे गए दूत का अपमान करने के उद्देश्य से समानांतर विधायक दल की बैठक बुलाकर आलाकमान को आंख दिखा रहे थे. अब गांधी परिवार के प्रति निष्ठा दिखाने का ढोंग रच रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनावों में लोकतांत्रिक ढंग से लड़ने वाले अध्यक्ष पर विश्वास नहीं करके, परिवारवाद पर भरोसा जताना प्रजातंत्र का मखौल उड़ाने के समान है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में रोबोट चयन प्रक्रिया को अपनाना लोकतंत्र नहीं, परिवारतंत्र का समर्थन करना है.

Rajendra Rathod tweet
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट

पढ़ें. गहलोत का दावा- मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते विनोबा भावे और गीता माता के रिश्तों की तरह तर्क से परे

बता दें कि सीएम गहलोत ने यह भी दावा किया कि भले ही मीडिया में किसी (Rajendra Rathod Targeted CM Gehlot) भी तरीके की खबरें चल रही हों, लेकिन 19 अक्टूबर के बाद भी उनके और गांधी परिवार के रिश्ते वैसे ही बने रहेंगे जैसे पहले थे. गहलोत ने कहा कि जिस तरह एक बार विनोबा भावे ने कहा था कि उनके और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं. इसी तरह मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते भी विनोबा भावे और गीता माता के रिश्ते की तरह तर्क से परे रिश्ते हैं.

मर्यादा के प्रति बयान बाजी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का (CM Gehlot Statement on pilot) नाम लिए बगैर कहा कि रागड़ाई के बिना कुछ नहीं मिलता. गहलोत के इस बयान पर राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री निकम्मा, निर्लज्ज, नालायक और रगड़ाई जैसे निकृष्ट एवं स्तरहीन शब्दों का तीर चलाकर खुद के प्रतिद्वंद्वी पर दर्जनों बार वार कर चुके हैं. वह अब तो अमर्यादित बयान देने की पराकाष्ठा को पार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे अशोक गहलोत की अपनी ही पार्टी के नेता के विरुद्ध इस प्रकार की बयानबाजी राजनीतिक संस्कृति की मर्यादा के विपरीत एवं घोर निंदनीय है.

पढ़ें. सीएम गहलोत का पायलट पर वार- अनुभव का कोई विकल्प नहीं...वसुंधरा को लेकर कही ये बात

बात दें कि सीएम गहलोत ने सोमवार को पीसीसी में इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि जिन्हें बिना रगड़ाई के पद मिल गया, वो देश में फितूर कर रहे हैं. जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे. कोई रोक नहीं सकता. कांग्रेस में सभी को अवसर मिलता है. ऐसे में जल्दीबाज ठीक नहीं है, क्योंकि जल्दबाजी में केवल ठोकर लगते हैं. सीएम ने उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान कहीं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गांधी परिवार के साथ रिश्तों को गहरा बताने पर सियासत तेज हो गई है. गहलोत के इस (CM Gehlot on relations with Gandhi Family) बयान पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि जो कल तक समानांतर विधायक दल की बैठक बुलाकर आलाकमान को आंख दिखा रहे थे, आज वह गांधी परिवार के प्रति निष्ठा का ढोंग रच रहे हैं.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार के मुखिया कल तक गांधी परिवार के भेजे गए दूत का अपमान करने के उद्देश्य से समानांतर विधायक दल की बैठक बुलाकर आलाकमान को आंख दिखा रहे थे. अब गांधी परिवार के प्रति निष्ठा दिखाने का ढोंग रच रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनावों में लोकतांत्रिक ढंग से लड़ने वाले अध्यक्ष पर विश्वास नहीं करके, परिवारवाद पर भरोसा जताना प्रजातंत्र का मखौल उड़ाने के समान है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में रोबोट चयन प्रक्रिया को अपनाना लोकतंत्र नहीं, परिवारतंत्र का समर्थन करना है.

Rajendra Rathod tweet
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट

पढ़ें. गहलोत का दावा- मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते विनोबा भावे और गीता माता के रिश्तों की तरह तर्क से परे

बता दें कि सीएम गहलोत ने यह भी दावा किया कि भले ही मीडिया में किसी (Rajendra Rathod Targeted CM Gehlot) भी तरीके की खबरें चल रही हों, लेकिन 19 अक्टूबर के बाद भी उनके और गांधी परिवार के रिश्ते वैसे ही बने रहेंगे जैसे पहले थे. गहलोत ने कहा कि जिस तरह एक बार विनोबा भावे ने कहा था कि उनके और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं. इसी तरह मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते भी विनोबा भावे और गीता माता के रिश्ते की तरह तर्क से परे रिश्ते हैं.

मर्यादा के प्रति बयान बाजी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का (CM Gehlot Statement on pilot) नाम लिए बगैर कहा कि रागड़ाई के बिना कुछ नहीं मिलता. गहलोत के इस बयान पर राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री निकम्मा, निर्लज्ज, नालायक और रगड़ाई जैसे निकृष्ट एवं स्तरहीन शब्दों का तीर चलाकर खुद के प्रतिद्वंद्वी पर दर्जनों बार वार कर चुके हैं. वह अब तो अमर्यादित बयान देने की पराकाष्ठा को पार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे अशोक गहलोत की अपनी ही पार्टी के नेता के विरुद्ध इस प्रकार की बयानबाजी राजनीतिक संस्कृति की मर्यादा के विपरीत एवं घोर निंदनीय है.

पढ़ें. सीएम गहलोत का पायलट पर वार- अनुभव का कोई विकल्प नहीं...वसुंधरा को लेकर कही ये बात

बात दें कि सीएम गहलोत ने सोमवार को पीसीसी में इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि जिन्हें बिना रगड़ाई के पद मिल गया, वो देश में फितूर कर रहे हैं. जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे. कोई रोक नहीं सकता. कांग्रेस में सभी को अवसर मिलता है. ऐसे में जल्दीबाज ठीक नहीं है, क्योंकि जल्दबाजी में केवल ठोकर लगते हैं. सीएम ने उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान कहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.