जयपुर. जोधपुर के लोड़ता गांव में खेती करने वाले पाक हिंदू विस्थापित परिवार की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश भाजपा नेताओं ने इस मामले में प्रदेश गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और सरकार से इस घटना की अविलंब जांच कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, और साथ ही अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि "ये नतीजा है, सरकार के लापता होने का"
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री और सरकार से मांग की है की इस मामले की अविलंब जांच कर तथ्यों को सामने लाया जाए और त्वरित कार्यवाही की जाए. दोनों ही भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए इस पर दुख जताया और प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें- जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खाया, 11 की मौत
बता दें, जोधपुर में रविवार को एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया था. यह घटना जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोहड़ता गांव की बताई जा रही है. वहीं मृतक परिवार पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. मृतकों में दो पुरुष, चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.