ETV Bharat / city

जोधपुर में हुई पाक हिंदू विस्थापितों की मौत पर राजे और पूनिया ने खड़े किए सवाल

जोधपुर में रविवार को पाक हिंदू विस्थापित परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Pak Hindu displaced civilian death Jodhpur
राजे और पूनिया ने खड़े किए सवाल
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:34 PM IST

जयपुर. जोधपुर के लोड़ता गांव में खेती करने वाले पाक हिंदू विस्थापित परिवार की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश भाजपा नेताओं ने इस मामले में प्रदेश गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और सरकार से इस घटना की अविलंब जांच कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

Pak Hindu displaced civilian death Jodhpur
वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, और साथ ही अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि "ये नतीजा है, सरकार के लापता होने का"

Pak Hindu displaced civilian death Jodhpur
सतीश पूनिया ने किया ट्वीट

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री और सरकार से मांग की है की इस मामले की अविलंब जांच कर तथ्यों को सामने लाया जाए और त्वरित कार्यवाही की जाए. दोनों ही भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए इस पर दुख जताया और प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें- जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खाया, 11 की मौत

बता दें, जोधपुर में रविवार को एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया था. यह घटना जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोहड़ता गांव की बताई जा रही है. वहीं मृतक परिवार पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. मृतकों में दो पुरुष, चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.

जयपुर. जोधपुर के लोड़ता गांव में खेती करने वाले पाक हिंदू विस्थापित परिवार की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश भाजपा नेताओं ने इस मामले में प्रदेश गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और सरकार से इस घटना की अविलंब जांच कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

Pak Hindu displaced civilian death Jodhpur
वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, और साथ ही अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि "ये नतीजा है, सरकार के लापता होने का"

Pak Hindu displaced civilian death Jodhpur
सतीश पूनिया ने किया ट्वीट

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री और सरकार से मांग की है की इस मामले की अविलंब जांच कर तथ्यों को सामने लाया जाए और त्वरित कार्यवाही की जाए. दोनों ही भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए इस पर दुख जताया और प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें- जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खाया, 11 की मौत

बता दें, जोधपुर में रविवार को एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया था. यह घटना जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोहड़ता गांव की बताई जा रही है. वहीं मृतक परिवार पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. मृतकों में दो पुरुष, चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.