जयपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती आज देशभर में युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है. राजधानी जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय स्थित विवेकानंद पार्क में भी मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. राजस्थान युवा छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर यहां स्थित विवेकानंद प्रतिमा का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
राजस्थान युवा छात्र संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से भी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया. साथ ही संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया.
युवा छात्र संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएम दुड़िया, प्रो. एसएल शर्मा, फोर्टी के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल और जगदीश सोमानी ने अपने विचार व्यक्त किए और स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से संगोष्ठी का आयोजन भी युवा दिवस के मौके पर किया गया. इसमें प्रान्त संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रो. एसएल शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने प्राणीमात्र, गरीब और जरूरतमंद की सेवा का संदेश दिया था. उन्होंने मानव सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म बताया था. आज हमें उनके इन संदेशों को जीवन में आत्मसात करने की दरकार है.
पढ़ें- डकैती की साजिश रचते धरे गए 6 शातिर बदमाश, कब्जे से लग्जरी कार और मिर्ची पाउडर बरामद
वहीं, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी ने कहा कि अपनी स्थापना के समय से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद की जयंती के कार्यक्रम मना रही है. उन्होंने भव्य, सुंदर और समृद्ध भारत का सपना देखा था. उनके बताए इस रास्ते पर चलते हुए कार्यकर्ताओं को छुआछूत मिटाने का संकल्प दिलाया गया है.