जयपुर. प्रदेश में फिर से ठंडी हवाओं का दौर शुरू (Rajasthan Weather update today ) हो गया है. आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर (Western Disturbance In Rajasthan) शुरू हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंड बढ़ने के साथ ही मेघ गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम का मिजाज बदल रहा है.
जहां पहले दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी थी, तो वहीं अब ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 3 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शेखावाटी अंचल में ठंड ज्यादा देखने को मिल रही है. हालांकि एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.
बीती रात सीकर, फतेहपुर, करौली समेत अन्य जगहों पर बारे में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर, करौली, सीकर, फतेहपुर, जोबनेर में ठंडी हवाओं के चलने से गलन भरी सर्दी का सितम जारी है. जयपुर में गुरुवार अलसुबह से कोहरा छाया हुआ नजर आया. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए.
पढ़ें-Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी (rajasthan weather forecast) किया गया है.आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जगह पर बारिश होने की संभावना है. एक बार फिर से तापमान में गिरावट नहीं लोगों को सर्दी का एहसास करवाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंडी हवाओं के चलते जहा तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने की संभावना है, तो वही कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. आगामी दिन और रात के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. सीकर, चूरू, अलवर, झुंझुनू, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. इन जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट होगी.
पढ़ें-बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर : राजस्थान लोक सेवा आयोग में नौकरी का अवसर...ऐसे करे आवेदन
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 16.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 11 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 12.8 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 12 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.9 डिग्री, डूंगरपुर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 16 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी तक कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. रात के तापमान में हल्की गिरावट रहेगी। दिन में गर्मी और रात को सर्दी का असर कम होने के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. 2 दिन बाद बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर मौसम के बदलते मिजाज से शादी वाले घरों में तैयारियों पर भी असर पड़ेगा.